Loading election data...

Money Saving Tips: अपनी मेहनत की कमाई को कैसे करें सेव? जानें सबसे आसान तरीका

Money Saving Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने मेहनत की कमाई को बेफिजूल खर्च होने से बचा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

By Saurabh Poddar | July 23, 2024 2:38 PM

Tips for Saving Money: हम सभी पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. दिन-रात काम करने के बाद जब महीने के अंत में सैलरी आती है तो उस समय एक अलग ही ख़ुशी का एहसास होता है. लेकिन, कई बार हमारी कुछ गलतियों की वजह से यह खुशी ज्यादा देर हमारे पास टिक नहीं पाती है. महीने का 15 तारीख से पहले ही हमारी सारी सैलरी खत्म हो जाती है और कुछ भी पैसे सेव नहीं कर पाते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो अक्सर इस तरह की समस्या से जूझते रहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी मेहनत की कमाई को बेफिजूल खर्च होने से बचा सकेंगे और इसके साथ ही कुछ पैसे फ्यूचर के लिए बचाकर भी रख सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे.

एक बजट क्रिएट करें

जब भी आपकी सैलरी क्रेडिट हो तो सबसे पहले अपने इनकम और खर्चों को देखते हुए एक बजट तैयार कर लें. हर चीज जैसे कि खाने-पीने, ट्रेवल और एंटरटेनमेंट. हर चीज के लिए अगर से पैसे रखने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो बेफिजूल के खर्चों को काफी हद तक रोक सकते हैं. आपको समय-समय पर अपने बजट की निगरानी भी करते रहना चाहिए.

Also Read: Lifestyle Tips: उम्र से पहले आपको बूढा बना देती हैं ये आदतें, समय रहते करें त्याग

Also Read: Health Tips: चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें क्या है कारण

Also Read: Skincare Tips : घर पर ही बनाएं कोरियन फेस मास्क, जानें बनाने की विधि

बेफिजूल के खर्चों पर लगाए रोक

जब भी आप किसी भी चीज पर पैसे खर्च करते हैं तो आपको यह जरूर सोचना चाहिए कि क्या इसपर पैसे खर्च करना जरूरी है या फिर इसके बिना भी आपका काम चल सकता है. अगर यह चीजें जरूरी नहीं है तो ऐसे में आपको इनपर पैसे खर्च करने से बचना चाहिए. कई बार हम उत्सुकता में आकर चीजें खरीद लेते हैं जिस वजह से बिफिजूल के खर्चे बढ़ जाते है.

ऑटोमैटिक ट्रांसफर

ऑटोमैटिक ट्रांसफर मेथड का इस्तेमाल कर अपने सेविंग या फिर इन्वेस्टमेंट अकाउंट में पैसे सेव करें. अगर आप ऐसा करते रहते हैं तो आगे चलकर ढेर सारे पैसों की बचत कर सकेंगे.

Also Read: Vastu Tips For Office: वर्कप्लेस पर ना आए नेगेटिविटी, ज्योतिषाचार्य के अनुसार इसके लिए जरूर करें ये उपाय

स्मार्ट तरीके से करें शॉपिंग

अगर आप पैसों की बचत करना चाहते हैं तो ऐसे में जब भी आप शॉपिंग के लिए जाएं तो उस समय डिस्काउंट या फिर कूपन्स का इस्तेमाल करें. कई बार ब्रैंडेड चीजों की जगह पर जेनेरिक चीजों को खरीदकर भी पैसे बचाये जा सकते हैं.

इन चीजों में कर सकते हैं बचत

आप अगर चाहें तो अपने महीने में होने वाले ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं कुछ छोटी-छोटी चीजों में कटौती करके। अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने कमरे में बिना मतलब की जल रही लाइट्स को बंद करके भी अपने ढेर सारे पैसे बचा सकते है.

Also Read: Chanakya Niti: इस तरह के घरों में रहने वाले कभी नहीं करते तरक्की, हमेशा बने रहते हैं कंगाल

Next Article

Exit mobile version