Monsoon Hack: इन तरीकों से चंद मिनटों में सूखेंगे, बारिश में गीले हुए जूते

Monsoon Hack: अगर आप भी बारिश के मौसम में कई दिनों तक धूप नहीं निकलने के कारण गीले जूतों को सुखाने के लिए परेशानियों का सामना करते हैं? तो नीचे आपकी मदद के लिए कुछ तरीके दिए गए हैं.

By Tanvi | July 6, 2024 12:13 AM

Monsoon Hack: बारिश के मौसम में सबसे बड़ी दिक्कत गीले कपड़ो और फूटवेयर को सुखाने की होती है. यदि गीले हुए जूते ही रोज पहनने हो तो यह समस्या ज्यादा गंभीर हो जाती है. ऐसे में जूतों को बिना धूप के जल्दी सुखाने के उपायों का पता होना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि गीले जूतों को तुंरत अच्छे से ना सुखाने पर इससे बहुत गंदी स्मेल भी आने लगती है. ऐसे में कुछ आसान स्मार्ट टिप्स को अपनाकर आप मिनटों में आपके गीले जूतों को सुखा देंगे. तो आइए जानें इन स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स को.

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आपने अब तक अपने गीले बालों को सुखाने के लिए ही किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, इससे आप गीले फूटवेयर को भी सुखा सकते हैं, लेकिन यह हल्के गीले जूतों को सुखाने के लिए ज्यादा बेहतर होता है.

Also read: Life Hacks: रोजमर्रा की इन चीजों का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं आप, देखें पूरी लिस्ट

Also read: B Name personality: B अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं इमानदार, जानें इनका Love Life

Also read: Personality Test: चहरे के आकार से जानें स्वभाव, ऐसे फेस वाली महिलाओं में होती है खास बात!

खुली हवा में लटका कर छोड़ दें

पानी से भीगे जूतों को पहले खुली हवा में लटका कर छोड़ दें. ऐसा करने से सारा पानी निकल जाता है. फिर इसे पंखे के सामने कुछ घंटों के लिए रखकर छोड़ दें. इसके बाद अपने हेयर ड्रायर को ऑन करके अपने गीले फूट वेयर पर थोड़ी दूरी से अच्छी तरह से घूमाएं. इसकी गर्म हवा से वह कुछ ही देर में सूखने लगेगा.

न्‍यूज पेपर के बॉल का करें इस्तेमाल

अगर जूते गंदे हो गए हैं तो आप इन्‍हें अच्‍छी तरह से धो लें. फिर इसका पानी निकालकर रखें. न्‍यूज पेपर लें और इनके बॉल बनाकर जूतों के अंदर अच्‍छी तरह से भर दें. अब न्‍यूज पेपर को अच्‍छी तरह से बाहर से भी लपेट कर रातभर हवा के नीचे रख दें. सुबह तक ये ड्राई हो जाएगा.

Also read: Personality Test: लाल रंग के कपड़े पहनने वालों का कैसा है स्वभाव और विचार

पंखे के नीचे रख दें

अगर आपको गीले हुए जूते तुरंत नहीं पहनने हैं, तो आप इससे रात भर पंखे के नीचे रख सकते हैं या फिर कूलर का इस्तेमाल कर सकतें हैं. इससे आपके जूते देर से लकीं सुख जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version