Monsoon Hair Care: बारिश में बालों का झड़ना रोक देंगे ये होममेड हेयर मास्क, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Monsoon Hair Care: जब बारिश का मौसम शुरू होता है, तो बाल झड़ने लगते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस मौसम में बारिश के कारण बाल अक्सर गीले हो जाते हैं, जिससे कई बार फंगल इंफेक्शन होने का डर रहता है.

By Bimla Kumari | July 2, 2024 10:23 AM

Monsoon Hair Care: महिला हो या पुरुष, हर किसी को लंबे, काले और घने बाल पसंद होते हैं, लेकिन बदलते मौसम में हर किसी को बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासकर जब बारिश का मौसम शुरू होता है, तो बाल झड़ने लगते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस मौसम में बारिश के कारण बाल अक्सर गीले हो जाते हैं, जिससे कई बार फंगल इंफेक्शन होने का डर रहता है.

ऐसे में लोग बालों का झड़ना रोकने के लिए तमाम तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही कई लोग सैलून जाकर हेयर ट्रीटमेंट भी करवाते हैं. वहीं कई लोग मार्केट में मिलने वाले रेडीमेड प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट्स पर भरोसा नहीं करते, इसलिए वे घरेलू नुस्खे अपनाना पसंद करते हैं. अगर आप भी बारिश के मौसम में बालों का झड़ना रोकना चाहते हैं, तो कुछ होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.

also read: Train Rule: यात्रीगण ध्यान दें, ट्रेन से यात्रा करने वाले न…

अंडे का हेयर मास्क


अगर बारिश के मौसम में आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं, तो आप घर पर अंडे का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपके बालों की जड़ें अंदर से मजबूत बनती हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस थोड़े से दूध में एक अंडा मिलाना है. अब इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें और फिर इस हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो लें.

also read: Hair Care Mistakes: बालों की देखभाल के नाम पर कहीं आप…

नीम हेयर मास्क


नीम में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो बालों को फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार करना है. पेस्ट तैयार करने के बाद इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें. अब आप इस हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ों में लगा सकते हैं. यह बालों को अंदर से मजबूत बनाएगा, जिससे बाल कम झड़ेंगे.

दही हेयर मास्क


दही हर घर में मिल जाती है. इसके इस्तेमाल से आप बालों का झड़ना भी रोक सकते हैं. इसके लिए आपको बस दही में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाना है। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर आधे घंटे तक लगाकर रखें. ध्यान रहे कि आपको इसे अच्छे से साफ करना है ताकि शहद बालों में चिपके नहीं.

also read: Health Benefit: वजन घटाने के लिए ‘2-2-2 का तरीका’ जानिए कैसे…

नारियल के दूध का हेयर मास्क


आप बाजार से नारियल का दूध बहुत कम दामों में खरीद सकते हैं और इससे हेयर मास्क बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले नारियल के दूध में थोड़ा सा शहद मिला लें. अब इस हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं. 30 मिनट बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लें। यह हेयर मास्क आपके बालों को मजबूत भी बनाएगा.

Next Article

Exit mobile version