Monsoon Hair Care: बरसात के मौसम में अपने घुंघराले बालों का ऐसे रखें ख्याल

Monsoon Hair Care: अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि बरसात का मौसम आपके घुंघराले बालों को बेजान बना रहा है तो, इस लेख में कुछ ऐसे सुझाव दिए जा रहे हैं, जो इस समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे.

By Tanvi | September 10, 2024 5:06 PM

Monsoon Hair Care: बरसात का मौसम अपने साथ बालों की कई समस्या लेकर आता है, इस मौसम में कई लोगों के बाल अधिक झड़ने लगते हैं, कई लोगों को रूसी की समस्या हो जाती है तो कई लोगों को यह शिकायत रहती है कि उनके घुंघराले बाल उलझे और बेजान से नजर आने लगे हैं. अपनी इन समस्याओं को दूर करने के लिए लोग अपने बालों में कई तरह के उत्पादों का भी प्रयोग करते हैं, लेकिन इन प्रयोगों से बालों की समस्या समाप्त नहीं होती है. बरसात के मौसम में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों का कुछ खास तरीके से ध्यान रखना होता है. अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि बरसात का मौसम आपके घुंघराले बालों को बेजान बना रहा है तो, इस लेख में कुछ ऐसे सुझाव दिए जा रहे हैं, जो इस समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे.

शैम्पू करने से पहले इन चीजों का रखें ख्याल

Credit-istock

अगर बरसात के मौसम में आपके बाल उलझे और बेजान से नजर आ रहे हैं तो आपको शैम्पू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे की बालों को नमी प्रदान करने के लिए, जब शैम्पू करें तो उससे पहले अपने बालों में नारियल या जैतून का तेल जरूर लगाएं. ऐसा करने से शैम्पू करने के बाद बालों में प्राकृतिक नमी बनी रहेगी.

सही शैम्पू का करें चयन

Credit-istock

बरसात के मौसम में अपने बालों को अच्छा बनाने के लिए सही शैम्पू का चुनाव करें. शैम्पू चुनते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वो सल्फेट फ्री हो, ताकि बालों को ज्यादा नुकसान ना पहुंचा सके.

Also read: Suji Gulab Jamun: इस विश्वकर्मा पूजा जरूर बनाएं सूजी के गुलाब जामुन, यहां देखें रेसिपी

Also read: Trendy Bangles Designs: हर त्योहार पर आपकी कलाई की सुंदरता बढ़ाएंगे ये खूबसूरत कंगन

बालों को ज्यादा स्टाइल करने से बचें

Credit-istock

बरसात का मौसम अगर आपके बालों को ज्यादा रफ कर रहा है तो आपको अपने बालों को ज्यादा स्टाइल करने से बचना चाहिए. आपको यह कोशिश करनी चाहिए की अगर आप अपने बालों को स्टाइल कर भी रहे हैं तो, कुछ ऐसा हेयर स्टाइल बनाएं जिससे बालों में ज्यादा खिंचाव ना पड़े जिससे बाल ज्यादा नुकसान से बचे रहें और रूखेपन की समस्या भी समाप्त हो जाए.

Also read: Fashion Tips: सामान्य बैग से हटकर हैं ये ट्रेंडी बैग, आपकी स्टाइल को देंगे फ्रेश लुक

Trending Video

Next Article

Exit mobile version