Monsoon Hair Care Tips: 3 दिन में बालों का झड़ना होगा कम, डॉक्टर ने बताए अचूक उपाय, देखें VIDEO
Monsoon Hair Care Tips: आज हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि किन घरेलू उपायों से आप बिना अधिक पैसा खर्च किए और बिना बालों को नुकसान पहुंचाए, कैसे सुलझे बाल पा सकतें हैं.
Monsoon Hair Care Tips: बारिश का मौसम हमें चिलचिलाती गर्मी से राहत देता है और चारों तरफ हरियाली मन को मोह लेती है, लेकिन यह मानसून अपने साथ बहुत सारी परेशानियां भी लेकर साथ आता है, जैसे हवा में अत्यधिक नमी अक्सर बालों के झड़ने को बढ़ा देती है, जिससे कई लोग अपने बालों के स्वास्थ्य को लेकर निराश और चिंतित हो जाते हैं, अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आपके लिए ये लेख बेहत काम आने वाली है, इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि मानसून में झड़ते बालों को एक हफ्ते में कैसे रोके और नए बाल कैसे आएंगे. अपनाएं ये उपाय-
बालों को घना करने के लिए आपको कुछ घरेलु चीजों की जरूरत पड़ेगी. ये चीजें आसानी से आपके किचन में मौजूद होंगे.
also read: Raksha Bandhan: भाई बहनों के लिए जरूरी बातें, राखी, थाली और…
also read: Independence Day 2024: जानिए कैसे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा काला पानी…
सामग्री
कड़ी पत्ता- एक कटोरी
सरसो का तेल- एक कटोरी
कलोंजी- एक चम्मच
मेथी दाना-एक चम्मच
एक लोहे की कड़ाही
विधि
पहले सरसों के तेल को गर्म कर लें, उसके बाद सभी चीजों को उसमें डाल कर, कम आंच पर पकने दें, तेल में सभी सामग्री के काले हो जानें पर, तेल को कड़ाही में रात भर के लिए छोड़ दें. दूसरे दिन से वीडियो में बताए गए विधि से इस्तेमाल करें.
इसके इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा. साथ ही नए बाल मजूबत निकलेंगे. जिनके बाल छोटे हैं एक साल के अंदर बढ़ने लगेंगे. इस तेल के इस्तेमाल से आपको किसी तरह की एलर्जी नहीं होगी. और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा.