22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Outfits: सावन के मौसम में परंपरागत परिधानों के साथ बढ़ाएं अपनी सुंदरता

Monsoon Outfits: सावन का मौसम भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है और इस दौरान पारंपरिक परिधानों का अपना अलग ही आकर्षण होता है. इस लेख में हम आपको सावन के मौसम में पहनने के लिए कुछ सुंदर और पारंपरिक आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपके स्टाइल को भी निखारेंगे

Monsoon Outfits: सावन का मौसम और सावन में आने वाले पर्व और त्योहार भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखते है, यह समय पारंपरिक परिधानों के लिए जाना जाता है. सावन के महीने में परंपरागत आउटफिट्स हमारी सुंदरता को बढ़ाते हैं, साथ ही इस समय की खासियत को भी दर्शाते हैं. सावन के मौसम में अपने स्टाइल को खास बनाने के लिए आप परंपरागत आउटफिट्स को चुन सकते हैं. पारंपरिक डिज़ाइन हमें सावन की हर बारिश में एक नई खुशी का अहसास बारिश की बूंदे आपको चाहे कितनी भी भीगा दे लेकिन आपका स्टाइल में कोई कमी नहीं आनी चाहिएऔर ना ही आपकी खूबसूरती में, जब आप इन आउटफिट्स में सजते हैं, तो बारिश की हर बूँद के साथ आपका स्टाइल भी निखर उठता है. आज हम कुछ ऐसे ही आउटफिट्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो आपको आपकी संस्कृति और परंपरा से जोड़ने के साथ आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लगते हैं.

साड़ी

साड़ी भारतीय महिलाओं के लिए एक पारंपरिकपरिधान होने के साथ उनकी सुंदरता को भी बखूबी दर्शाता है हर महिला साड़ी में बहुत ही खूबसूरत नजर आती है. साड़ी किसी भी अवसर पर शानदार दिखता है. इस मौसम हरा, पीला, और गुलाबी रंग की साड़ी बहुत अच्छी लगती हैं.

Also Read: Fashion Tips : फॉर्मल लुक को स्‍टाइलश बनाना सीखें, ये रही कुछ 8 आसान टिप्स

Also Read: Baby Names: जुड़वा बेटों के लिए यहां से चुनें क्यूट सा नाम, साथ ही जानें अर्थ

Also Read: Beauty Tips: बारिश के दिनों में मुंहासों से हैं परेशान, इन आदतों को रूटीन में करें शामिल

अनारकली सूट

अनारकली सूट भी एक पारंपरिक परिधान है. जो सावन के मौसम में आपको एक बेहद आकर्षक लुक लेती है. ये सूट रंग-बिरंगे और एथनिक डिज़ाइन में होते हैं. इसे हल्के और सूती कपड़े में भी पहना जा सकता है, जिससे यह आरामदायक भी होता है और खूबसूरत भी.

लहंगा चोली

लहंगा चोली एक बहुत ही परंपरागत परिधान है जो विशेष अवसरों पर पहना जाता है. सावन के मौसम के लिए हल्के रंग और आरामदायक कपड़े के लहंगे जैसे चंदेरी या शिफॉन से बना हुआ लहंगा चोली एक आच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Also Read: National Parks and Wildlife Sanctuaries: रेलवे, बैंकिंग, एसएससी जैसी परीक्षाओं की कर रहें हैं तैयारी तो इन प्रश्नों से करें जीके मजबूत

पटियाला सूट

पटियाला सूट भी सावन के मौसम के लिए एक अच्छा व चुनाव है. ये सूट आरामदायक होते हैं और मौसम के अनुसार हल्के कपड़े के भी होते हैं पटियाला सूट में साड़ी की तरह ही रंग-बिरंगे और पारंपरिक डिज़ाइन होते हैं जो इस मौसम में आप पर खुब जचेंगे हैं.

कुर्ता और पलाज़ो

कुर्ता और पलाज़ो का ट्रेंड का लोक प्रिय है और क्योंकि ये आकर्षक होने के साथ- साथ आरामदायक होता है. हल्के कपड़े और फ्री-फ्लोइंग डिजाइन से सजे कुर्ते और पलाज़ो आपको इस मौसम में ठंडक प्रदान करते हैं.

Also Read: डार्क चॉकलेट खाने के फायदे

सालवार सूट

सालवार सूट एक और पारंपरिक आउटफिट है जो सावन के मौसम के लिए बहुत ही अच्छा है. यह आरामदायक और फैशनेबल होता है. सूती और हल्के कपड़े में सालवार सूट बहुत अच्छा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें