13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Skin Care: बरसात के मौसम में बढ़ने वाली पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे, ये घरेलू उपाय

Monsoon Skin Care: अगर आप भी बरसात के मौसम में पिंपल्स की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ उपाय बताए जा रहे हैं, जो आपकी स्किन का ख्याल रखेंगे और पिंपल्स की समस्या के साथ-साथ पिंपल्स से होने वाले दाग की समस्या को भी कम करेंगे.

Monsoon Skin Care: मौसम में होने वाले थोड़े से बदलाव हमारी स्किन में भी कई सारे बदलाव लेकर आते हैं. गर्मी के बाद आने वाला बरसात का मौसम अपने साथ स्किन से जुड़ी कई समस्या लाता है. इस मौसम में हवा में मौजूद नमी स्किन को और अधिक ऑइली बना देती है, जिससे स्किन में पिंपल्स और ऐलर्जी की समस्या भी पैदा होने लगती है. स्किन से जुड़ी इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद अच्छी स्किन पाना सबके लिए आसान बात नहीं है. इस मौसम में अपने हाथों से बार-बार अपने चेहरे को छूना, स्किन के लिए और बुरा हो सकता है. अगर आप भी बरसात के मौसम में पिंपल्स की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ उपाय बताए जा रहे हैं, जो आपकी स्किन का ख्याल रखेंगे और पिंपल्स की समस्या के साथ-साथ पिंपल्स से होने वाले दाग की समस्या को भी कम करेंगे.

नीम और कॉफी से बनाएं स्क्रब

Istockphoto 460670907 612X612 1
Credit-istock

अगर बरसात के मौसम में आपके चेहरे में अधिक संख्या में पिंपल्स होने लगते हैं तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम पाउडर और कॉफी पाउडर को मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर सकते हैं.

Also read: Malpua Recipe: इस विश्वकर्मा पूजा प्रसाद में चढ़ाएं मालपुआ, यहां देखें रेसिपी

Also read: Parenting Tips: जिद्दी बच्चे की पेरेन्टिंग में आपकी मदद करेंगे ये सकारात्मक तरीके

Also read: Vastu Tips: भूल कर भी अपने पर्स में ना रखें ये चीजें, बना सकती हैं आपको कंगाल

कैसे करें इस्तेमाल

इस स्क्रब को बनाने के लिए आधा चम्मच नीम पाउडर में आधा चम्मच कॉफी पाउडर डालें और इसमें कुछ बूंद पानी की डाल कर एक स्क्रब तैयार कर लें. इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करने के बाद 10 से 15 मिनट अपने पर लगाएं रखें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें.

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

Istockphoto 1714470627 612X612 1
Credit-istock

एलोवेरा स्किन को अंदर से ठंडक प्रदान करता है, जिस कारण इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से पिंपल्स की समस्या गायब हो जाती है और पिंपल्स से चेहरे में जो दाग-धब्बे हुए हैं, वो भी धीरे-धीरे साफ होने लगते हैं. फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आपके चेहरे को ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है.

Also read: Chanakya Niti: व्यक्ति की बर्बादी का कारण बन सकती हैं, ये चीजें

कैसे करें इस्तेमाल

अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा जेल बार-बार उपलब्ध नहीं रहता है, तो आप ज्यादा मात्रा में एलोवेरा जेल निकालकर, उसे बर्फ की ट्रे में डालकर फ्रिज में जमा सकते हैं, ऐसा करने से आप इसका इस्तेमाल कई दिनों तक कर पाएंगे.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें