Monsoon Skin Care: बड़े काम की हैं किचन में मौजूद ये चीजें, चेहरे को निखारने के लिए ऐसे करें अप्लाई
Monsoon Skin Care: मानसून यानी सौंदर्य बोध का महीना, हरियाली बरबस आंखों को अपनी ओर खींचती है ऐसे में बरसात में जरा सी देखभाल आपके चेहरे को और निखार सकती है जरूरत देखभाल की है.
Monsoon Skin Care: चेहरे की हर मौसम में केयर करनी चाहिए लेकिन बरसात में एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है.बरसात के साथ त्वचा संबंधित समस्याएं भी आती हैं जैसे पसीने की बदबू, चिपचिपापन, गंदगी और बैक्टीरियल संक्रमण.ऐसे तो जरा सा वक्त दीजिए और निखार सकते हैं आप आपना रंग रूप और आपको निखारने की चीजें भी इस मौसम में आसानी से आपके किचन में अमूमन मौजूद होती हैं.
चीनी और कॉफी का पेस्ट स्क्रब
एक्स्ट्रा ऑयल, पसीना और गंदगी से चेहरे पर डेड सेल्स नजर आने लगते हैं ऐसे में स्क्रब करना बेहद जरूरी है और इसके लिए आप सप्ताह में दो बार कॉफी और शुगर पेस्ट से स्क्रब कर सकती हैं.
नींबू से निखारें चेहरा
नींबू में मौजूद विटामिन सी चेहरे पर हर दिन लगाने से दाग धब्बों से दिजात तो मिलती है चेहरा ऐसा ग्लो करेगा कि देखने वाले नोटिस किए बिना नहीं रहेंगे.
मेकअप को कहें ना
इस मौसम में हेवी मेकअप आपके चेहरे पर ज्यादा देर रहने से त्वचा के रोम छिद्र को बंद करती है लिहाजा त्वचा संबंधी समस्याएं भी उभर सकती हैं इसिलए मेकअप कम से कम करें.अगर करें भी तो जितनी जल्दी हो सके उसे जरूर हटाएं.कभी मेकअप लगाकर रात को ना सोएं .
टमाटर और शहद के फेस पैक से बढ़ेगी खूबसूरती
दो टमाटर को पीस लें और इस पेस्ट में दो चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें इस फेस पैक को चेहरे और गले पर लगाएं. इसे आंखों के नीचे और होंठों पर ना लगाएं.अपने हाथों से हल्का मसाज करें करीब 15 से 20 मिनट इसे सूखने दें बीच में हल्के हाथों से मसाज करें इससे चेहरे पर जमे डेड सेल्स हट जाएंगे.फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
गुलाब जल या गुलाब की पंखुड़ियों का लगाएं रस
हर घर के गार्डन में गुलाब इस मौसम में और खिल उठता है.इन्हीं गुलाब की पंखुड़ियों का ताजा रस अपने चेहरे पर लगाएं ये चेहरे को नमी देने के साथ स्मूथ और ताजगी भरा एहसास प्रदान करती है इतना ही नहीं नहाने के पानी में भी गुलाब की पंखुड़ियों को डालकर नहाने से आप बरसात में तरोजाता एहसास पा सकते हैं .
नीम से हटाएं संक्रमण
मानसून में अक्सर त्वचा संबंधी संक्रमण की समस्याएं बढ़ जाती है ऐसे में नहाने के पानी में नीम के पत्ते डाल कर नहाने से बारिश से होने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है.
सुबह सुबह पीएं नींबू और शहद पानी
शरीर के अंदर मौजूद टॉक्सिक पदार्थ खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं लेकिन हर सुबह नींबू और शहद के साथ गुनगुने पानी के सेवन से आपकी बॉडी डिटॉक्स होगी और चेहरा नैसर्गिक रूप से दमक उठेगा.
खीरे का रस है बढ़िया क्लीनर
आसानी से मिलने वाला खीरा एक अच्छा क्लीनर है. खीरा को कददूकस कर इसके रस को अपने चेहरे पर अप्लाई करें इसे 15 मिनट रहने दें और धो लें इससे सर्न बर्न के साथ दाग- धब्बों से भी निजात मिल सकती हैं.
Also Read: सावन के महीने में सांप दिखना शुभ या अशुभ ? जानें मतलब
तो मानसून में बरसात की बूंदों के साथ इसका आनंद जरूर उठाएं साथ ही अपने लिए थोड़ा वक्त निकालें.अपनी घर और रसोई मेंआसानी से मिलने वाली चीजों से अपना रूप रंग संवारें.