Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में अपनी स्किन का इस प्रकार रखें ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स
Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में बालों का रुखा होना और त्वचा का उसके प्राकृतिक निखार को खो देना आम बात है, इसलिए नीचे आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आपकी स्किन की खोई हुई रंगत को वापस लाने में आपकी मदद करेगा.
Monsoon Skin Care: बारिश का मौसम अपने साथ गर्मी से राहत का एहसास लेकर आता है. चारों और हरियाली छा जाती है और साथ ही मौसम भी काफी सुहाना हो जाता है, लेकिन बारिश के इस मौसम में खुद की हेल्थ, स्किन और बाल पर भी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है. बारिश के पानी का असर हमारे बालों और हमारी त्वचा पर भी पड़ता है. बाल उलझे-उलझे लगने लगतें हैं और चेहरे से भी उसकी पुरानी रंगत गायब हो जाती है. नीचे आपको ऐसे कुछ टिप्स के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आपके स्किन को इस बारिश के मौसम में उसकी खोई हुई रंगत लौटने में मदद करेंगे.
मुल्तानी मिट्टी पैक
मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से त्वचा से धूल और गंदगी साफ हो जाती है और त्वचा में नमी भी बनी रहती है. 5 से 6 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें गुलाब जल मिलाएं. इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगायें और कुछ देर सूखने दें. जिन लोगों की त्वचा शुष्क है, उन्हें इस मास्क का उपयोग नहीं करना चाहिए.
Also read: Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में बालों में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
Also read: Hair Care Tips: बारिश के मौसम में होने वाले हेयरलॉस से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Also read: Monsoon Alert: बारिश में भींगना पड़ सकता है भारी, भिंगने के बाद ना करें ये गलतियां
मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल
इस मौसम में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस मौसम में प्रदूषण की वजह से स्किन को नुकसान हो सकता है क्योंकि इस मौसम में स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और इस वजह से त्वचा को नुकसान हो सकता है. वहीं स्किन को इस नुकसान से बचाने के लिए सही मॉइश्चराइजर का चुनाव करें. इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं.
केले से बना मास्क
केले के मास्क का उपयोग करने से त्वचा में नमी बनी रहती है और आपकी त्वचा भी चमकती हुई नजर आती है और नम बनी रहती है. आधा केला लें, उसे मैश कर लें फिर इसमें थोड़ा शहद और नीबू मिलाएं और इस मास्क को चेहरे पर लगायें. इससे कुछ देर मसाज करें और 15 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धो लें. केले से बना यह होममेड मास्क सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी होता है.
Also read: Monsoon Gardening: बरसात के मौसम में अपने गार्डन में करें इन सब्जियों की खेती
फ्रूट फेस मास्क
एक कटोरी में केले के 1 से 2 टुकड़े, तरबूज के 1 से 2 टुकड़े, सेब के 1 से 2 टुकड़े और एक स्ट्रॉबेरी मिलाएं. अब इन्हें एक साथ पीसें और गाढ़ा पेस्ट बनायें. इसमें दो चम्मच बेसन और एक चम्मच दही मिलाएं. सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगायें. कुछ देर तक मसाज करें और सूखने दें. यह फेस मास्क सभी प्रकार की त्वचा वाले लोगों के लिए उपयोगी है.
बादाम का फेस मास्क
बादाम का फेस मास्क सामान्य, ऑइली और रुखी त्वचा के लिए बरसात के दिनों में विशेष रूप से फायदेमंद होता है. यह त्वचा की बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी दूर करता है. मानसून के दौरान घर पर ही बादाम का फेस मास्क बनाने के लिए कुछ बादाम लें और उन्हें दूध में भिगो दें. इन बादामों को पीसकर एक पेस्ट बनायें. इसमें शहद मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगायें. इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें ताकि इस मास्क का असर दिख सके.
Also see: ऐसे पाएं बेदाग त्वचा, ये पैक आयेंगे काम
हाइड्रेट रहें
अक्सर लोग बरसात के मौसम में पानी पेने की आदत छोड़ देते हैं, जिस का असर उनके चेहरे पर भी नजर आने लगता है, इसलिए मौसम चाहे कोई भी हो सही मात्रा में पानी पीना आपको हमेशा फायदा पहुंचाता है.