Loading election data...

Monsoon Snack Ideas: बारिश के मौसम में लें इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद

Monsoon Snack Ideas: बारिश का मौसम आते ही कुछ चटपटा खाने का मन करने लगता है, ऐसे में ये हैं कुछ आसानी से बन जाने वाले चटपटे स्नैक्स जिनका आप लुत्फ उठा सकते हैं.

By Pushpanjali | June 28, 2024 10:54 AM
an image

Monsoon Snack Ideas: मॉनसून आते ही सबके मन में चाय पकोड़े के खयाल आने लगते हैं, लोग बारिश में अपने घरों में बैठकर गरमा गर्म व्यंजनों का लुत्फ उठाना काफी पसंद करते हैं, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सिर्फ पकोड़े के अलावा ऐसी कौन से स्नैक्स हैं जिन्हें आप बारिश के मौसम में आसानी से अपने घर पर बनाकर खा सकते हैं.

भुने हुए चने

Monsoon snack ideas: बारिश के मौसम में लें इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद 6

यह एक पौष्टिक और हल्का स्नैक है जिसे तवे पर भूनकर बनाया जाता है, इसे नमक, काली मिर्च और निम्बू के साथ आप और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं.

फ्रूट सलाद

Monsoon snack ideas: बारिश के मौसम में लें इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद 7

फलों को काटकर और ताजे हरे पत्तों के साथ मिलाकर आप एक स्वादिष्ट सलाद बना सकते हैं, इसमें अनेक पोषक तत्व होते हैं और यह आपकी भूख को आसानी से शांत कर सकता है.

मिक्स्ड वेजिटेबल चाट

Monsoon snack ideas: बारिश के मौसम में लें इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद 8

इस स्वादिष्ट डिश में कई तरह की सब्जियों को मसालों और अलग अलग प्रकार की चटनियों के साथ मिलाकर बनाया जाता है. यह स्नैक रेसिपी बनाने में बिलकुल आसन है और खाने में काफी स्वादिष्ट.

Also Read: मानसून के दौरान ये मसाले रखेंगे आपको सेहतमंद, दूर होंगी बीमारियां

सूजी उपमा

Monsoon snack ideas: बारिश के मौसम में लें इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद 9

सूजी, सब्जियां और मसाले मिलाकर बनाया जाने वाला यह उपमा एक पौष्टिक और सत्त्वपूर्ण नाश्ता है, इसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं जो आपको ऊर्जा देने में मदद करते हैं.

Also Read: Monsoon में चमकदार त्वचा रखनी है तो अपनाएं ये 8 टिप्स

स्टफ्ड टमाटर

Monsoon snack ideas: बारिश के मौसम में लें इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद 10

यह एक बहुत ही स्वादिष्ट और आसानी से बन जाने वाली नाश्ता है जिसमें टमाटर को हरी मिर्च, धनिया-पुदीने और मसालों से भरकर बनाया जाता है.

इन्पुट- आशी गोयल

Also Read: Baby Care: बदलते मौसम में बढ़ रहा सर्दी- बुखार का खतरा, ऐसे में जानें कैसे रखें बच्चों का ख्याल

Exit mobile version