23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon foot mat odor removal : मानसून में बिना धोए फुटमैट की बदबू दूर करने के आसान उपाय

Monsoon Tips : अगर आप भी बारिश के मौसम में कई दिनों तक धूप नहीं निकलने के कारण से फुटमैट को साफ नहीं कर पा रहे है और फुटमैट मे से आने लगी है बदबू तो जानिए ये मानसून टिप्स के बारे में जो आपके दे फुटमैट की बदबू से राहत .

Monsoon Tips : मानसून के मौसम में बिना धोए फुटमैट की बदबू से निजात पाना आम समस्या है, जब भी बारिशों के बाद फुटमैट भीग जाते हैं, तो उनमें गंदगी और फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिससे उनपर बदबू आने लगती है, इस लेख में हम जानेंगे कुछ आसान उपाय जो आपको इस समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं:-

1 नियमित बदलाव:

मानसून में फुटमैट को नियमित बदलना बदबू को कम करने में मदद कर सकता है, एक बार में अधिक से अधिक दो या तीन बार फुटमैट बदलें.

Also read :Beauty Tips: कील और मुंहासे नहीं छोड़ते आपका पीछा? आज ही अपनाएं ये तरीका

Also read : Household Rainwater Uses: बरसात के पानी को स्टोर कीजिये और घर के कामों में इस्तेमाल कीजिये, जानिए ये ट्रिक्स

2 नीम्बू और खारे पानी का उपयोग:

फुटमैट पर नीम्बू का रस और थोड़ा खारा पानी डालकर साफ करें, नीम्बू के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो फंगल संक्रमण को रोकते हैं और बदबू को भी दूर करते हैं.

Also read : Monsoon Tips: इस मानसून न पड़ने दें कपड़ों पर फंगस, इसे रोकने के 8 बेस्ट तरीके

3 सूखा और साफ रखें:

फुटमैट को जब भी उपयोग न कर रहें हो, उसे सूखा और साफ रखें, इससे फंगस और बक्टीरिया फैलने से रोका जा सकता है, जो बदबू की समस्या को भी कम करेगा.

Also read : Haircare Tips : अब घर पर ही बनाइये बालों के लिए समूथ कंडीशनर, जानिए बनाने की विधि

4 फुटमैट के लिए उपयुक्त स्प्रे या पाउडर का इस्तेमाल:

विशेष फुटमैट क्लीनिंग स्प्रे या पाउडर का उपयोग करें जो फंगस और बदबू को रोके और फुटमैट को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखें, इन प्रोडक्ट्स में एंटीबैक्टीरियल या डीओडोराइजिंग तत्व होते हैं जो बदबू को खत्म करने में मदद कर सकते हैं.

Also read : \Tricks to make food faster: खाना बनाना चाहते हैं ? मगर झटपट, जानिए ये ट्रिक्स

Also read : Sawan 2024: इस सावन लगना चाहते हैं सबसे अलग तो पहने ये ट्रेंडी साड़ियां

5 बिना धोए फुटमैट को सूखा सूरजनित या वेंटिलेटेड जगह पर रखें:

मानसून में, जब फुटमैट बहुत गीला होता है, तो उसे सूखा सूरजनित या अच्छी वेंटिलेशन वाली जगह पर रखना उपयुक्त होता है, यह फंगस और बदबू को कम करने में मदद कर सकता है.

इन उपायों का पालन करके आप बिना धोए फुटमैट की बदबू को मानसून में दूर कर सकते हैं, ये सरल तरीके हैं जो आपके घर के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें