मच्छरों के खून चूसकर कर रखा है परेशान? जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका

Mosquito Repellent: अगर आपके घर के आसपास मच्छर पनपते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 20, 2024 4:30 PM

How to Get Rid of Mosquitoes: बारिश के इन दिनों में अगर हमें सबसे ज्यादा कोई चीज सताती है तो वह है मच्छरों की समस्या. यह आपके घरों में घुसकर आपको अपना शिकार बना लेते हैं. मच्छरों के काटने से सिर्फ हमारी नींद ही खराब नहीं होती बल्कि, इनकी वजह से हमारे सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां होने का भी खतरा लगातार बना रहता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है जो मच्छरों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप काफी आसानी से मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

लहसुन से होगा फायदा

अगर आप मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में लहसुन की मदद ले सकते हैं. लहसुन की तेज खुशबू से मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है. आप अगर मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक ग्लास पानी में लहसुन को डालकर उसे उबाल लेना चाहिए. बाद में इस पानी को एक स्प्रे बोतल में डालकर घर के सभी कोनो में छिड़क दें. ऐसा करने से आपको मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है.

Also Read: Health Tips: जानिए क्या है करी पत्ता खाने के फायदे

Also Read: LifeStyle Tips: डिओडोरेंट लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

कॉफी कर सकता है मदद

आप कॉफ़ी की मदद से भी मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आपको एक बोतल में पानी डालकर उसमें कॉफी पाउडर को मिला देना होगा. अब इस स्प्रे को बोतल की मदद से पूरे घर पर छिड़क देना होगा.

कपूर का ऐसे करें इस्तेमाल

आप अगर चाहें तो कपूर की मदद से भी मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आपको घर के एक कोने में कपूर का धुआं कर रख देना है. ऐसा करने से सभी मच्छर दूर भाग सकते हैं.

Also Read: Beauty Tips: काले और बेजान होठों को फिर से बनाएं गुलाबी और खूबसूरत, जानें क्या है तरीका

Next Article

Exit mobile version