23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mosquitoes: अब घर में नहीं घुसेंगे मच्छर, बस करने होंगे ये काम

Mosquitoes: आज हम आपको ऐसा कारगर उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से दरवाजे खुले रहने पर भी मच्छर घर में नहीं घुस पाएंगे. इससे आप और आपका परिवार भी मच्छरों से सुरक्षित रहेगा.

Mosquitoes: बारिश का मौसम खत्म हो चुका है और सर्दी आने वाली है लेकिन मच्छरों का आतंक कम नहीं हुआ है. दिन, दोपहर, शाम या रात में जैसे ही आप खिड़की-दरवाजे खोलते हैं, मच्छर धीरे-धीरे घर में घुस आते हैं और मौका मिलते ही हमला करना शुरू कर देते हैं. आज हम आपको ऐसा कारगर उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से दरवाजे खुले रहने पर भी मच्छर घर में नहीं घुस पाएंगे. इससे आप और आपका परिवार भी मच्छरों से सुरक्षित रहेगा.

तुलसी का पौधा लगाएं

तुलसी का पौधा मच्छरों को घर में घुसने नहीं देता. इसमें ऐसे गुण होते हैं, जो मच्छरों को दूर रखते हैं. इन पौधों की एक खास बात ये है कि इनकी खुशबू से मच्छर मीलों दूर रहते हैं. इस पौधे को आप अपने घर के बाहर, दरवाजों के पास या खिड़कियों के आस-पास लगा सकते हैं. मच्छरों के काटने पर भी तुलसी फायदेमंद होती है. इसके लिए आपको बस अपने घर के आस-पास तुलसी का पौधा लगाना होगा.

also read: Motivational Thoughts: मन में चलता है गंदे और बुरे विचार, ऐसे करें दूर

तुलसी के पौधे के फायदे

मच्छरों को घर में घुसने से रोकता है
हवा को शुद्ध करता है
घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है
तनाव और चिंता को कम करता है

तुलसी का पौधा लगाने के तरीके

अपने घर के आस-पास तुलसी का पौधा लगाएं
तुलसी के पौधे को पानी दें और उसे धूप दें.
तुलसी के पौधे को नियमित रूप से काटें और साफ करें

also read: Happy Guru Nanak Jayanti 2024: हो लख-लख बधाईयां आपको… अपने परिजनों को यहां से…

मच्छरों को घर से दूर रखने के तरीके

नीम के पत्तों में भी मच्छरों को घर में घुसने से रोकने के गुण होते हैं. इसके लिए घर के दरवाजों और खिड़कियों पर नीम के पत्ते रखने होंगे.
लैवेंडर का तेल मच्छरों को घर में घुसने से रोकता है. इस तेल को अपने घर के आस-पास स्प्रे करें.
कीटोन मच्छरों को घर से दूर रखता है. इस तेल को घर के दरवाजों और खिड़कियों पर रखना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें