Beautiful National Parks In India: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा

Beautiful National Parks In India: हर प्रकृति प्रेमी ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य देखने की चाहत रखता है. हमने भारत के खूबसूरत नेशनल पार्क की एक छोटी-सी लिस्ट बनाई है. आप भी जानें यहां उन नेशनल पार्क के बारे में जो खूबसूरती की मिसाल कायम कर रहे हैं

By Shaurya Punj | July 25, 2023 2:08 PM

Beautiful National Parks In India in Hindi: नेशनल पार्क(National Park) एक ऐसी खूबसूरत जगह जहां प्राकृतिक सुंदरता को संभालकर रखा जाता है. जिसमें ढेरों जंगली जानवरों का जमावड़ा एक परिवार के मुताबिक रहता है, उनकी रक्षा के लिए जगह जगह सरकारों द्वारा यह खूबसूरत नेशनल पार्कबनाए जाते हैं, ताकि यात्री यहाँ पहुंचे और इस सुंदरता को निहार सके. हरे-भरे जंगल, पहाड़, नदियां और झरने जैसे खूबसूरत नजारों को देखने को मौका मिलेगा. हर प्रकृति प्रेमी ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य देखने की चाहत रखता है. हमने भारत के खूबसूरत नेशनल पार्क की एक छोटी-सी लिस्ट बनाई है. आप भी जानें यहां उन नेशनल पार्क के बारे में जो खूबसूरती की मिसाल कायम कर रहे हैं

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 10

गिर नेशनल पार्क

हम गुजरात में स्थित Gir National Park से करेंगे. कारण स्पष्ट है गुजरात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म राज्य है. इस नेशनल पार्क को एशियाटिक शेरों की रक्षा के लिए बनाया गया था. गुजरात में तलाला के निकट बसे इस गिर नेशनल पार्क को साल 1965 में बनाया गया था. 1413 वर्ग किलोमीटर में फैले इस पार्क में दहाड़ते हुए शेरों के अलावा मगरमच्छ और चहकती चिड़ियों का जमावड़ा भी मिल जाएगा.

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 11

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क

हिमाचल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है. उसी हिमाचल में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क है. लगभग 755 वर्ग किमी. में फैला इस नेशनल पार्क को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया है. ये पार्क इतना खूबसूरत है कि भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग इस ओर खींचे हुए चले आते हैं. यहाँ पर आप खूबसूतर ग्लेशियर, नदी घाटी, पहाड़ और हरे-भरे जंगलों से भरे नजारों का आनंद ले सकते हैं.

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 12

काजीरंगा नेशनल पार्क

लिस्ट में दूसरा नाम असम स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क (kajiranga National Park) का है. असम राज्य जहाँ भारत की सबसे बड़ी नदी ब्रह्मपुत्र बहती है उसी राज्य के गोलाघाट और नागांव जिले में पड़ने वाला काजीरंगा नेशनल पार्क (kajiranga National Park) जिसे यहाँ मौजूद एक सींग वाले गैंडों के स्थान के नाम से भी जाना जाता है. इसकी प्रकृतिक खूबसूरती आंखों को सुकून देने का काम करती है.

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 13

फूलों की घाटी नेशनल पार्क

फूलों की घाटी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क में आता है. यहां पर साल के कुछ महीनों में 500 से ज्यादा फूल खिलते हैं। उस समय ये घाटी स्वर्ग से भी खूबसूरत लगने लगती है. फूलों की घाटी को 1982 में यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया. दुनिया भर से लोग इस खूबसूरत जगह पर कुछ वक्त बिताने के लिए आते हैं. यहाँ तक पहुँचने के लिए एक लंबा ट्रेक तय करना पड़ता है.

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 14

पेरियार नेशनल पार्क

पेरियार नेशनल पार्क केरल राज्य के इडुक्की जिले में थेक्कडी में एक कृत्रिम झील के चारों ओर फैला हुआ है. केरल के पश्चिमी घाट के पहाड़ियों से घिरा हुआ पेरियार राष्ट्रीय उद्यान दक्षिण भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है.

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 15

कॉर्बेट नेशनल पार्क

कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग की तरह है. अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा रिलैक्स चाहते हैं तो ये उत्तराखंड का नेशनल पार्क आपको सुकून देगा. ये नेशनल पार्क 1936 में जिम काॅर्बेट के नाम पर रखा गया. रामगंगा नदी के किनारे स्थित ये नेशनल पार्क बाघों का घर है. इसके अलावा भी कई जानवर और 600 प्रकार के पक्षी रहते हैं.

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 16

रणथम्बोर नेशनल पार्क

राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर में रणथम्बोर नेशनल पार्क स्थित है. यह भारत का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है. 1334 वर्ग किलोमीटर में फैला यह नेशनल पार्क उत्तर में बनास नदी और दक्षिण में चम्बल नदी से घिरा हुआ है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से मार्च के बीच रणथम्बोर नेशनल पार्क की सैर करना सबसे अच्छा समय माना जाता है.

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 17

नागरहोल नेशनल पार्क

नागरहोल नेशनल पार्क कर्णाटक के कोडागु और मैसूर जिले में स्थित है. नागरहोल टाइगर रिजर्व जिसे पहले राजीव गांधी नागरहोल टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता था, भारत के प्रतिष्ठित और ख़ूबसूरत राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. 1955 में बना यह राष्ट्रिय उद्यान 258 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

Beautiful national parks in india: ये है भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का ऐसे लें मजा 18

नंदा देवी नेशनल पार्क

एवरेस्ट की फतह करने वाले पर्वतारोही सर एडमंड हिलेरी ने अपनी आत्मकथा में कहा है कि नंदा देवी नेशनल पार्क भगवान का दिया हुआ जंगल है. नंदा देवी को 1988 में यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया. लगभग 630 वर्ग किमी. में फैला ये नेशनल पार्क रोमांच के शौकीनों के लिए जन्नत से कम नहीं है. भारत की दूसरी सबसे ऊँची नंदा देवी चोटी के आसपास ये नेशनल पार्क फैला हुआ है.

Next Article

Exit mobile version