15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़े से प्रयासों के साथ लॉकडाउन में मदर्स डे को बनाएं खास

मां, हमारे लिये क्या मायने रखती है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हम चाहे मां के करीब हों या दूर, उनके प्यार व देखभाल को हमेशा अपने साथ महसूस करते हैं. ऐसे में भला मदर्स डे को सेलिब्रेट करने में हम पीछे कैसे हट सकते हैं.

मां, हमारे लिये क्या मायने रखती है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हम चाहे मां के करीब हों या दूर, उनके प्यार व देखभाल को हमेशा अपने साथ महसूस करते हैं. ऐसे में भला मदर्स डे को सेलिब्रेट करने में हम पीछे कैसे हट सकते हैं. आज भले ही लॉकडाउन के चलते हम घर से बाहर नहीं जा सकते. मां को देने के लिए बाजार से कोई तोहफा नहीं ला सकते, तो क्या हुआ! इस दिन को खास बनाने के और भी कई तरीके हैं. आइये डालते हैं एक नजर कुछ ऐसे तरीकों पर, जो लॉकडाउन के दौरान घर पर रहते हुए भी मां के लिए इस दिन को खास बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

रोजाना से अलग हो आज के दिन की शुरुआत : हर रोज जहां मां आपको उठाती हैं, वहीं आज आप उनसे पहले उठ कर उनके दिन को खास बनाने की शुरुआत कर सकते हैं. मां के लिए एक कप चाय बना कर उन्हें मदर्स डे विश करें. आप चाहें तो चाय की प्याली के साथ उन्हें अपने हाथ से बना हुआ मदर्स डे कार्ड भी दे सकते हैं. यदि आप मां के करीब नहीं हैं, तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं. आप अपनी मां को सुबह-सुबह ऑनलाइन मदर्स डे विश कर सकते हैं. अगर आपको लिखने का शौक है, तो मां के लिए इस दिन खास कविता तैयार करें और उन्हें सुनाएं. बेशक उनको आपका यह अंदाज पसंद आयेगा.

तैयार करें मां की पसंद का खाना : यूं तो रोजाना सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक मां आपकी पसंद का खाना बनाती हैं, लेकिन आज के दिन आप मां के लिए उनकी पसंद का खाना या नाश्ता तैयार कर सकते हैं. वहीं, खास अंदाज में डाइनिंग टेबल सजा कर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं. मुमकिन हो तो आज के दिन आप मां की ओर से गिफ्ट की गयी ड्रेस पहनें और उनके साथ खाने का मजा लें.

पुराने तोहफों को दें नया रूप : लॉकडाउन के चलते बाजार से गिफ्ट लेना भले ही संभव नहीं है, लेकिन थोड़े से प्रयास के साथ आप घर पर ही मां के लिए खास तोहफा तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ पुरानी तस्वीरों को इकट्ठा कर उनका कोलार्ज तैयार करके मां को दे सकते हैं. आप चाहें तो पुरानी तस्वीरों से एक ऑनलाइन प्रेजेंटेशन भी तैयार कर सकते हैं या फिर किसी पुराने वीडियो को मोडिफाई कर उसे नया रूप देकर उन्हें दिखा सकते हैं. यकीन मानें मां को आपका यह तोहफा बेहद पसंद आयेगा.

मां को सुनाएं पसंदीदा संगीत : यदि आपकी मां को संगीत सुनने का शौक है, तो आज के दिन आप उन्हें उनकी पसंद के गानों का एक कलेक्शन तैयार करके भेंट कर सकते हैं. ऐसे कई एप हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से मां की पसंद के गाने डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहें तो ऑनलाइन इन गानों को उन्हें सेंड भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें