Loading election data...

Mother’s Day 2023 Gift Ideas: मदर्स डे अपनी मम्मी को ऐसे करवाएं स्पेशल फील, खास दिन को करें सेलिब्रेट

Mother's Day 2023 Gift Ideas: एक मां अपने बच्‍चों की पर‍वरिश करने के साथ उसमें संस्‍कार पिरोने का काम करती है, उसके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए दिन-रात मेहनत करती है. ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें हैं जो गिफ्ट करके अपनी मम्मी की खुशियां बढ़ा सकते हैं. तो आइये जानते हैं...

By Shaurya Punj | May 8, 2023 12:43 PM

Mother’s Day 2023 Gift Ideas: मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस यानी मदर्स डे मनाया जाता है. उन्हें इस खास दिन पर स्पेशल फील करवा सकते हैं. ये दिन मां को समर्पित होता है. एक मां अपने बच्‍चों की पर‍वरिश करने के साथ उसमें संस्‍कार पिरोने का काम करती है, उसके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए दिन-रात मेहनत करती है. ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें हैं जो गिफ्ट करके अपनी मम्मी की खुशियां बढ़ा सकते हैं. तो आइये जानते हैं…

मातृ दिवस यानी मदर्स डे को बनाने के पीछे का कारण

बता दें कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई. अमेरिका की एक फेमस एक्टिविस्ट एना जार्विस अपने मां के बेहद करीब थी और उनसे बेहद प्यार करती थी. उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए जिंदगी भर शादी नहीं की. इसके बाद एनी की मां की मृत्यु हो गई. अपनी मां के गुजर जाने के बाद एनी ने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी.

ये खास उपहार आपकी माताओं का आ सकती है पसंद

फेवरेट डिश बनाकर खिलाएं

यदि मां का कोई खास फूड है, तो आज उन्हें किचन से एक दिन के लिए छुट्टी दें. और उनकी फेवरेट डिश को उन्हें बनाकर खिलाएं.

आभूषण करें गिफ्ट

आभूषण महिलाओं का श्रृंगार होता है. ऐसे में आप अपनी मम्मी को साड़ी-सूट के अलावा कोई खास नेकलेस गिफ्ट कर सकते हैं. यह जीवन भर उन्हें खास महसूस करवाएगा.

फेवरेट कलर की साड़ी करें गिफ्ट

यदि मां जॉब होल्डर है या हाउसवाइफ हैं तो उन्हें सिल्क साड़ी पहनना बेहद पसंद होगा. ऐसे में इस खास दिन उन्हें उनकी फेवरेट कलर की साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं.

मां को ले जाएं पार्लर

अकसर मांएं रोजमर्रा के कार्यों में इतना बिजी हो जाती हैं कि वह खुद को समय नहीं दे पाती. ऐसे में सारे कामों को खुद करके आप अपनी मां का वक्त बचा सकते हैं और उन्हें ब्यूटी पार्लर या शॉपिंग पर ले जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप अपनी मां को नया हेयरकट दे सकते हैं या मैनीक्योर, पेडीक्योर आदि की मदद से खूबसूरत बना सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version