Mother’s Day 2023: मां के लिए खास बनाना चाहते हैं दिन, तो मदर्स डे पर करें यह काम

Mother's Day 2023: आज मदर्स-डे मनाया जा रहा है. ये एक खास दिन है जब आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. वैसे तो हर दिन मां को समर्पित है, लेकिन इस दिन का महत्व उनके लिए कुछ करने और उनको सम्मान देने का दिन है.

By Nutan kumari | May 14, 2023 10:22 AM
an image

Mothers Day 2023: पूरे देशभर में आज मदर्स-डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे की कोई निश्चित तारीख नहीं होती लेकिन यह दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 14 मई, 2023 को मनाया जा रहा है. ये एक खास दिन है जब आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. वैसे तो हर दिन मां को समर्पित है, लेकिन इस दिन का महत्व उनके लिए कुछ करने और उनको सम्मान देने का दिन है. आज के दिन अपनी मां को स्पेशल फील करवा सकते है.

मां के लिए क्या-क्या करें

ज्यादा से ज्यादा मां के साथ करें टाइम स्पेंड

हर बच्चे और मां के लिए मदर्स डे खास होता है. वैसे तो मां के प्यार की बराबरी कोई नहीं कर सकता है. मां के लिए कितना भी कुछ कर लो फिर भी कम है. मां का प्यार सबसे पवित्र और अनमोल होता है. आज के दिन मां के साथ टाइम स्पेंड कर स्पेशल फील करा सकते हैं.

मां के साथ खाना बनाकर करें टाइम स्पेंड

मां के काम में हाथ बटाकर उन्हें अच्छा फील करा सकते है. जैसा कि पता है मां से ज्यादा अच्छा खाना कोई नहीं बना सकता है. इस खास दिन पर मां के साथ किचन में खाना बनाना सीख सकते हैं. जिससे मां को भी अच्छा लगेगा और मां के साथ पूरा दिन बीता सकते हैं.

टाइम निकालकर मां से करें बात

आज के लाइफस्टायल में अपनों से बात नहीं हो पाती है. बच्चे भी पढ़ाई या काम से दूर रहते हैं. ऐसे में आज के दिन टाइम निकालकर मां से बात कर सकते है. जिससे आपके और आपके रिश्ते में भी जो दूरियां है वह खत्म होंगी. हर दिन अपनी मां से बात करनी चाहिये.

Also Read: Happy Mother’s Day 2023 Wishes LIVE: मां से रिश्ता कुछ ऐसा… आज मदर्स डे पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश

मां के साथ देखें उनकी पसंदीदा फिल्म

आज के दिन मां के साथ घर में बैठकर उनकी फेवरेट मूवी देख सकते है. जिससे वह अच्छा फील करेंगी. मां के साथ बाहर घूमने भी जा सकते हैं.

मां को दें तोहफा

मां को उनकी जरूरत की चीजें तोहफा के रूप में देकर अच्छा फील करा सकते हैं. वैसे तो मां जितना अपने बच्चों के लिए करती है, उतना कोई नहीं करता है.

Exit mobile version