Mother’s Day 2024: इस साल मदर्स डे 12 मई रविवार के दिन मनाया जाने वाले है. इस दिन को सभी माताओं के एफर्ट्स और सैक्रिफाइसेस को याद करने और उनकी सराहना करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. मदर्स डे के इस मौके पर अगर आप अपनी मां के लिए इस दिन को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज देने वाले हैं जिनकी मदद से आप उन्हें खुश करने के साथ ही उनके साथ अपने इस रिश्ते को भी मजबूत कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं.
हैंड मेड गिफ्ट कार्ड्स
हैंड मेड गिफ्ट कार्ड सबसे अच्छे गिफ्ट्स में से एक हैं जो आप इस दिन अपनी मां को दे सकते हैं. कार्ड्स को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए आप उसमें कविता या फिर अपने मन की बात को लिख सकते हैं. इस तरह की कविताएं उन्हें काफी ज्यादा पसंद आएंगी और उन्हें काफी ज्यादा स्पेशल भी फील होगा.
Also Read: Mother’s Day: कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, जानें कुछ अनूठी व कुछ अनजानी बातें
Also Read: Mothers Day पर अपनी मां को गिफ्ट करें OLA S1X, मात्र 69,999 में दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
Also Read: Mother’s Day Gifts Under 2000: अपनी मां को इस मदर्स डे दें ये खास उपहार
स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स
अगर आपकी मां की नज़र उस सीरम या किसी एसेंशियल ऑइल पर है, तो यह उनके लिए इसे खरीदने का सबसे सही समय है. आप अगर चाहें तो उन्हें उनके पसंदीदा फेस मास्क या मॉइस्चराइज़र का एक पैक भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इस गिफ्ट को पाकर वे काफी ज्यादा खुश हो जाएंगी.
फ्लावर्स
इस मदर्स डे आप अगर चाहें तो अपनी मां को उनके पसंदीदा फूल लाकर और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं. आप उन्हें किसी अन्य गिफ्ट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं या अकेले भी भेज सकते हैं.
Also Read: Mother’s Day: जानवरों में भी अनमोल है मां का दुलार
पर्सनलाइज्ड स्वेटशर्ट या फिर पेंडेंट
अपनी मां के लिए इस दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आप उन्हें एक पर्सनलाइज्ड स्वेटशर्ट या फिर पेंडेंट भी गिफ्ट में दे सकते हैं. बस शर्ट पर एक प्यारा और पर्सनल मैसेज प्रिंट करें और इस मदर्स डे पर गिफ्ट कर दें.
कपड़े
अगर आपकी मां को सजना-संवरना और अपनी अलमारी को अपडेटेड रखना पसंद है, तो उनके लिए एक साड़ी या अन्य कपड़े खरीदें जिन्हें वह पहनना पसंद करती हैं. इन कपड़ों को वह जब भी पहनेंगी तो खुश होंगी और आपको याद करेंगी.