Loading election data...

Mothers Day पर मां को फील कराना है स्पेशल, तो इन Gift Ideas पर डालें एक नजर

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्पेशल गिफ्ट आइडियाज देने वाले हैं जिन्हें आप इस मदर्स डे अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. चलिए इनके बारे में डीटेल से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | May 2, 2024 1:19 PM
an image

Mothers Day Gift Ideas: इस साल मदर्स डे 12 मई को सेलिब्रेट किया जाने वाला है. यह दिन सभी माताओं के लिए काफी स्पेशल होता है. इस दिन बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं. इस दिन बच्चे अपने मां को गिफ्ट्स देते हैं, उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं, उन्हें कहीं घुमाने लेकर जाते हैं और भी कई तरह की चीजें करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज देने जा रहे हैं जिन्हें आप इस मदर्स डे अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. इन गिफ्ट्स को देखकर उनके चेहरे पर एक अलग मुस्कान होगी और आपके और उनके रिश्ते में और भी मिठास आएगी.

किचन के काम से दें छुट्टी

अगर आप इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उनको किचन के कामों से छुट्टी दे सकते हैं. केवल किचन के कामों से ही नहीं, आप उन्हें घर के सभी कामों से छुट्टी दे सकते हैं. इस दिन आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करें और लंच या फिर डिनर कराने बाहर लेकर जाएं. अगर किसी कारण से आप उन्हें बाहर नहीं ले जा सकते हैं तो ऐसे में ऑनलाइन ही कुछ खाने के लिए ऑर्डर कर दें और घर के बाकी सभी कामों में भी उनकी मदद करें.

Also Read: खाली पेट क्यों खाना चाहिए देसी घी? फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

Also Read: Mango Smoothie Recipe: गर्मियों के मौसम में ट्राई करिए ये स्वादिष्ट मैंगो स्मूदी

Also Read: Bizarre News: खतरनाक जहर को पीकर भी जिंदा बच गया ये इंसान, हरकतें जानकर आप रह जाएंगे हैरान

सिल्क की साड़ी से चेहरे पर आएगी मुस्कान

शायद ही कोई महिला हो जिसे सिल्क की साड़ी पसंद न हो. इस मदर्स डे को खास बनाने के लिए आप अपनी मां को एक सिल्क की साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आप अपनी मां को एक सिल्क की साड़ी गिफ्ट करते हैं तो यह उनके लिए एक बार नहीं बल्कि कई बार स्पेशल होगा. वह जब भी इस साड़ी को पहनेंगी आपको याद करेंगी और खुश होंगी.

सेहत का ध्यान रखने के लिए स्मार्ट वॉच

आप अगर चाहें तो इस मदर्स डे अपनी मां को एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. यह सिर्फ टाइम देखने के ही काम नहीं आएगी बल्कि, इसके जरिये वह अपने सेहत को भी मॉनिटर कर सकेंगी. एक स्मार्ट वॉच उनके लिए कई मायनों में फायदेमंद साबित हो सकती है.

Also Read: व्यापार और नौकरी में करना चाहते हैं तरक्की? घर पर लगाएं ये पौधे

स्पा से होंगी रिलैक्स्ड

बिना रुके काम करते-करते हर कोई तक जाता है. ऐसे में अगर आप उनके थकान को दूर करना चाहते हैं तो उन्हें मसाज या फिर स्पा वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं. स्पा या मसाज लेने पर वह रिलैक्स्ड फील करेंगी और उनकी थकान भी दूर होगी.

Exit mobile version