Loading election data...

Mother’s Day: मां से जुड़ी कोई याद, कविता, या लेख यहां शेयर करें, हम दिखाएंगे उसे दुनिया को

Mother's day 2020, Happy mother's day Quotes, Wishes, Essay, Poem, Kavita: 10 मई को ‘मदर्स डे’ है. इस दिन की प्रासंगिकता आज के दौर में कुछ ज्यादा ही हो गयी है. पूरे विश्व के साथ-साथ हमारा देश भारत भी कोरोना वायरस की चपेट में है. लोग अपनों से दूर हैं, चाहकर भी घरवालों से मिल नहीं पा रहे. मन अशांत है और लोगों के मन में ऊर्जा की कमी सी हो गयी है. ऐसे कठिन दौर में सब एक ऐसे स्पर्श, ऐसे मीठे बोल की चाह कर रहे हैं, जो उन्हें बांहों में भरकर सारी निगेटिविटी को सोख ले और उनमें नयी ऊर्जा भर दे.

By Rajneesh Anand | May 9, 2020 5:43 PM
an image

10 मई को ‘मदर्स डे’ है. इस दिन की प्रासंगिकता आज के दौर में कुछ ज्यादा ही हो गयी है. पूरे विश्व के साथ-साथ हमारा देश भारत भी कोरोना वायरस की चपेट में है. लोग अपनों से दूर हैं, चाहकर भी घरवालों से मिल नहीं पा रहे. मन अशांत है और लोगों के मन में ऊर्जा की कमी सी हो गयी है. ऐसे कठिन दौर में सब एक ऐसे स्पर्श, ऐसे मीठे बोल की चाह कर रहे हैं, जो उन्हें बांहों में भरकर सारी निगेटिविटी को सोख ले और उनमें नयी ऊर्जा भर दे. जैसे बचपन में चोट लगने से मां गोदी में लिटाकर थपकी देकर एक चुंबन से हमें खुशियों से भर देती थी.

जैसे बचपन में चोट लगने से मां गोदी में लिटाकर थपकी देकर एक चुंबन से हमें खुशियों से भर देती थी. आज हजारों लोग अपनी मां से दूर हैं और मां के प्यार को मिस कर रहे हैं. वहीं कई मांएं भी ऐसी हैं, जो अपने बच्चों को मिस कर रही हैं. कई मांए तो कोरोना वाॅरियर्स हैं और जैसे उन्होंने अपने बच्चों की सेवा की है, उसी तरह वे कोविड 19 के मरीजों की सेवा कर रही हैं. ऐसे कठिन दौर में प्रभात खबर आपके साथ है और हम यह प्रयास कर रहे हैं कि आप अपनी मां तक अपने दिल बात पहुंचायें. तो लीजिए बस इस लिंक पर क्लिक करें और लिख दें अपने दिल की बात. हम हूबहू उसे प्रकाशित करेंगे. अपनी तसवीर लगाना नहीं भूलिएगा- Happy Mother’s day.

मदर्स डे पर दिल की बात शेयर करने के लिए क्लिक करें

Exit mobile version