Loading election data...

Mouth Ulcer: मुंह के छाले अब आपको नहीं देंगे दर्द, एक ही दिन में ये चीजें दिलाएंगे आराम

Mouth Ulcer Remedy: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप मुंह के चालों का इलाज करने के लिए कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 28, 2024 1:41 PM

Home Remedies for Mouth Ulcer: मुंह में छाले आने की समस्या काफी आम समस्या है. यह किसी भी भी हो सकती है चाहे आप एक छोटे बच्चे हों या फिर एक बड़े बुजुर्ग. मुंह के छाले दिखने में जितने डरवाने लगते हैं उतने ही दर्दनाक होते भी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें मुंह में छाले होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन, कारण चाहे जो भी हो इन्हें ठीक होने में समय काफी ज्यादा लग जाता है. यह आपके मुंह में जितनी देर भी रहे उतनी देर आपको असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. कुछ खाने-पीने में भी परेशानी होती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर पर ही मौजूद हैं और इनकी मदद से आप काफी आसानी से मुंह के छालों से छुटकारा पा सकते हैं.

तुलसी के पत्ते

तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे आप लगभग सभी घरों में देख सकते हैं. तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जाता है. आप अगर चाहें तो मुंह के छालों से भी छुटकारा पाने के लिए तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल मुंह के छालों को ठीक करने के लिए करना काफी आसान है. आपको तुलसी के चार से पांच पत्ते चबाने हैं इससे आपका अलसर ठीक हो सकता है.

Also Read: Lifestyle Tips: आपके दिल के कमजोर होने का कारण बनती हैं ये आदतें, जल्द ही करें सुधार

Also Read: LifeStyle Tips: सुबह जल्दी उठने में हो रही है परेशानी? ट्राई करें ये उपाय

फिटकरी का करें इस्तेमाल

अगर आप मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसे एक ग्लास पानी में भिगोकर रख देना होगा. अब आपको पानी में से फिटकरी को बाहर निकाल लेना होगा और ग्लास में रखे पानी को अपने मुंह में भर लेना होगा. इस पानी को जितनी देर हो सके अपने मुंह के अंदर भरकर रखें. आपको इस पानी को पीना नहीं है बल्कि, फेंक देना है. आप इसका इस्तेमाल दिन में कई बार भी कर सकते हैं.

हल्दी

आप हल्दी का भी इस्तेमाल मुंह के छालों से राहत पाने के लिए कर सकते हैं. हल्दी में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होते हैं जो आपके मुंह के छालों को ठीक कर सकते हैं. अगर आप छालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पानी में हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर सकते हैं और इसे अपने छालों के ऊपर भी लगा सकते हैं. आप अगर चाहें तो हल्दी के पानी से दिन में कई बार कुल्ला भी कर सकते हैं.

नारियल तेल

नारियल तेल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. आप इसका इस्तेमाल मुंह के छालों से भी छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. आप चाहें तो पानी में नारियल का तेल मिलकार उसे पी सकते हैं. इससे आपका पेट ठंडा होगा और अलसर से आपको राहत मिल सकती है.

Also Read: Beauty Tips: घर पर पाएं कोरियन ग्लास स्किन, जाने क्या है तरीका

Next Article

Exit mobile version