17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muharram Special Recipe: इस साल मुहर्म को बनाएं खास ये गुलाबी शरबत के साथ, ट्राई करें ये रेसिपी

Muharram Special Recipe: इस साल मुहर्रम को बनाएं और भी खास गुलाब के शरबत के साथ जो आपके मूड को करें रिफ्रैशिंग और आपको दे ठंडक, ट्राई कीजिए इस गुलाब के शरबत को आपनी फैमिली के साथ, सीखें बनाने की विधि .

Muharram Special Recipe: मुहर्रम का महीना इस्लामी कैलेंडर में बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह दिन गौर से मनाया जाता है, इस मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां मनाने का एक अच्छा तरीका है एक रेफ्रेशिंग और ठंडी गुलाबी शरबत का सेवन करके, इस लेख में हम आपको गुलाबी शरबत बनाने की सरल और स्वादिष्ट रेसिपी बताएंगे, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं:-

Also read : Monsoon Tips : मानसून के मौसम में बढ़ता है मच्छरों का खतरा, अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे

Also read : Lips care Tips : होठों को पिंकीश रखने के लिए आज ही इस्तेमाल करें ये नेचुरल स्क्रब, आप भी जानें

सामग्री:

  1. गुलाब के फूल – 1 कप (पानी में भिगोकर रखें)
  2. चीनी – 1 कप
  3. नींबू का रस – 2 टेबल स्पून
  4. ठंडा पानी – 4 कप
  5. इलायची पाउडर – 1 चम्मच

Also read : Haircare Tips : आज ही छोड़ दें प्लास्टिक के कंगों से बाल सुलझाना, अपनाएं दूसरे उपाय

रेसिपी:

गुलाब के फूलों का पेस्ट बनाएं:

  • भीगे हुए गुलाब के फूलों को ब्लेंडर में पीस लें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें.

Also read : Milk Benefits : खड़े होकर दूध पीने से हड्डियों में आती है मजबूती, जानें अनूठे लाभ

शरबत बनाएं:

  • एक पैन में चीनी और गुलाब के फूलों का पेस्ट मिलाएं, हल्की आंच पर पकाएं और चीनी पिघलने तक पकाएं.
  • इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
  • अब इसे ठंडा होने दें.

Also read :Forehead Tilak : माथे पर तिलक लगाने से क्या होता है, जानिए इसके पीछे की कहानी

शरबत को ठंडा करें:

  • शरबत को कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें.
  • ठंडा होने पर नींबू का रस मिलाएं.

Also read : Health risk : आज ही कर दें बन्द सिल्वर फॉयल मे रोटीयों को पैक करना, हेल्थ के लिए हो सकता है खतरनाक

परोसने का तरीका:

  • ग्लास में थोड़ा गुलाबी शरबत डालें.
  • फिर उसमें ठंडा पानी डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
  • गर्मियों में ठंडाई की तरह परोसें.

टिप्स:

  • गुलाब के फूलों को अच्छी तरह से धोकर ही इस्तेमाल करें.
  • शरबत को ठंडा होने के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यह बहुत ठंडा न हो जाए.

Also read : Vastu Tips : घर के बाहर नजरबट्टू लटकाने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकता है अपशकुन

Also read : Monsoon Raincoat Collection: रेनकोट कलेक्शन, अपनी पसंद के हिसाब से खरीदें बरसाती

इस साल मुहर्रम के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस स्वादिष्ट गुलाबी शरबत का आनंद लें और इस रेसिपी को अपने अनुभव के साथ अनुकरण करे, यह आपको न केवल ठंडा करेगा, बल्कि आपके विशेष अवसर को भी और विशेष बनाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें