20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Waterfalls Near Ranchi: रांची के वाटर फॉल्स को ना देखा तो फिर क्या देखा, टूर लिस्ट में करें शामिल

Must Visit Waterfalls Near Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची दूसरे शहरों से काफी अलग है. यहां आएंगे तो पता चलेगा कि इस जगह ने प्रकृति को संजोया हुआ है. रांची को वाटरफॉल्स का शहर कहा जाता है जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है. आप रांची आएं तो इन वाटरफाल्स को देखना न भूलें.

Must Visit Waterfalls Near Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची को झीलों के शहर यानी सीटी ऑफ वॉटरफॉल्स के रूप में जाना जाता है. यहां मौजूद झरनें पर्यटकों को सबसे ज्यादा आर्कषित करतें हैं. झारखंड की राजधानी रांची दूसरे शहरों से काफी अलग है. यहां आएंगे तो पता चलेगा कि इस जगह ने प्रकृति को संजोया हुआ है. रांची को वाटरफॉल्स का शहर कहा जाता है जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है. आप रांची आएं तो इन वाटरफाल्स को देखना न भूलें.

1) दशम वाटरफॉल

रांची से 46 किलोमीटर दूर स्थित दशम जलप्रपात 144 फीट की ऊंचाई पर स्थित झरना है. यह हरियाली से घिरा ये क्षेत्र आपके मन को शांति देता है. झरना से गिरने वाले पानी की गड़गड़ाहट की आवाज आपके कानों में संगीत की तरह गूंजता है. दशम जलप्रपात रांची के सबसे खूबसूरत और फेमस झरनों में से एक है. ये वाटरफॉल तैमारा नाम के एक छोटे-से गाँव में स्थित है. दशम फॉल्स कांची नदी से 144 फीट की ऊँचाई पर बहता है जो इसे और भी खूबसूरत बना देता है. कुछ लोगो का कहना है की अधिक ऊंचाई की वजह से इस झरने के गिरते समय 10 धाराएं बनती है इन्ही धाराओं की वजह से इस जलप्रपात का नाम दशम जलप्रपात (Dassam Fall) पड़ा. इस झरने का जल बहुत ही साफ और पारदर्शी होता है.

कैसे पहुंचेदशम जलप्रपात

दशम जलप्रपात जाने के लिए आपको रांची रेलवे स्टेशन या रांची एयरपोर्ट पहुंच कर दशम जलप्रपात के लिए टैक्सी या बस लेनी होगी. रांची जंक्सशन से दशम जलप्रपात लगभग 26 किलोमीटर दूर तमारा गांव के पास स्थित है.

2) जोन्हा फॉल्स

रांची के खूबसूरत झरनों में से एक है जोन्हा फॉल्स. ये वाटरफॉल जोन्हा नाम के गाँव में स्थित है. यह जलप्रपात घने पेड़ों और घनी झाड़ियों से घिरा हुआ है. इस झरनें का निर्माण गंगा नदी और रारू नदी का पवित्र जल मिलकर करता है. जोन्हा फॉल्स 56 फीट की ऊँचाई से गिरता है. इसके पास में सीता फॉल्स है, आप वहाँ भी जा सकते हैं.

कैसे पहुंचेंगे जोन्हाफाल

गौतम पहाड़ी पर स्थित जोन्हाफाल रांची से 40 किमी दूर स्थित है. यह रांची-मुरी मार्ग पर पड़ता है. रेलमार्ग से भी यहां लोग आते हैं. जोन्हा स्टेशन और गौतमधारा स्टेशन यहां से काफी नजदीक है.

परिवार के साथ वीकेंड पर घूमने का मजा

परिवार के साथ झारखण्ड, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित देश के कई हिस्सों से लोग यहां आते हैं. यहां बौद्ध धर्म के कई चिह्न मौजूद हैं. पहाड़ी पर भगवान बुद्ध का एक प्राचीन मंदिर है.

3) पंच घाघ वाटरफॉल

राजधानी रांची से 50 किलोमीटर दूर स्थित पंचघाघ फॉल पंच (मतलब पांच) गाघ का जलप्रपात है. खूंटी के सुंदर गांव में ऊंची और खड़ी पहाड़ियों के बीच पांच झरने हैं. यह वाटर फॉल पिकनिक और घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है. पंच घाघ वाटरफॉल रांची ही नहीं पूरे प्रदेश के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है. इसी रांची में शानदार पंच घाघ वाटरफॉल स्थित है. पंच घाघ सिर्फ एक जलप्रपात नहीं है बल्कि 5 झरनों का कॉम्बिनेशन है. ये वाटरफॉल बनई नदी से बना है. स स्थान की शाश्वत सुंदरता, प्राकृतिक परिवेश और शांत वातावरण के कारण, हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. वहीं झरने के आसपास मौजूद छोटी-छोटी पहाड़ियां इस जगह को और भी खूबसूरत बनाती हैं.

धार्मिक मान्यता

पंच घाघ झरने के तार महाभारत काल से जुड़े है. कहा जाता है कि अपने निर्वासन के अंतिम वर्ष में पांडवों ने इस जगह पर शरण ली थी. इन्होंने इन पांच तालाबों का उपयोग छुपने के लिए किया था. ऐसे में धार्मिक दृष्टि से भी ये झरना काफी महत्व रखता है.

कैसे पहुंचे पंच घाघ

पंच घाघ झरने से निकटतम एयरपोर्ट बिरसा मुंडा हवाई अड्डा है, जिसकी दूरी लगभग 73.2 किलोमीटर है. एपरपोर्ट से आप कैब या फिर टैक्सी के जरिए इस झरने तक पहुंच सकते हैं. वहीं निकटतम रेलवे स्टेशन रांची जंक्शन है, जहां से झरने की दूरी करीब 60 किलोमीटर है.

4) हिरनी जलप्रपात

रांची से लगभग 70 किमी. की दूरी पर स्थित ये झरना बेहद खूबसूरत है. इस खूबसूरत झरने को देखने के बाद आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी. यहां आप आराम और शांत वातावरण का अनुभव कर सकते हैं. यदि यह पर्याप्त नहीं है, झरने के सिर से आप शहर के मनोरम दृश्य का भी आनंद ले सकते हैं.सरकार की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए हर सुविधा का विकास किया जा रहा है. कुछ सालों पहले यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए आकर्षक पार्क का भी निर्माण कराया गया है. यहां सैलानियों के लिए एक बड़ा रेस्ट हाउस की भी व्यवस्था की गयी है.

कैसे पहुंचे यहां

हिरणी जल प्रपात चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 45 किलो मीटर दूर है. सीकेपी स्टेशन से उतर कर हिरणी जल प्रपात जाने के लिए बस मिलती है. इसके अलावा स्टेशन के बाहर से छोटे वाहनों की भी बुकिंग कर परिवार और दोस्तों के साथ हिरणी जल प्रपात पहुंचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें