Mustache Care Tips: रणवीर सिंह जैसी मूंछें चाहिए तो रोजाना करने होंगे ये काम

Mustache Care Tips: आजकल युवाओं को रणवीर सिंह की मूंछें काफी पसंद आ रही हैं. ऐसे में अगर आप भी रणवीर सिंह जैसी मूंछें चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

By Bimla Kumari | August 14, 2024 11:08 AM

Mustache Care Tips: ‘मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी’, ये डायलॉग आपने कभी न कभी किसी फिल्म में जरूर सुना होगा. एक समय था जब पुरुष फिल्मों के साथ-साथ असल जिंदगी में भी मूंछ रखना पसंद करते थे. फिर बीच में एक ऐसा समय आया जब लोग क्लीन शेव रखने लगे. इसमें वे चेहरे पर मूंछ भी नहीं रखते थे. लेकिन अब बदलते वक्त के साथ फैशन भी बदल गया है. एक बार फिर बॉलीवुड हीरो से लेकर आम युवा तक अपनी मूंछों को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.

मूंछें पुरुषों के चेहरे को एक अलग ही रुतबा देती हैं. वैसे तो मूंछें लुक को स्टाइलिश बनाती हैं, लेकिन अगर इनकी सही से देखभाल न की जाए तो आपका लुक खराब भी हो सकता है. आजकल युवाओं को रणवीर सिंह की मूंछें काफी पसंद आ रही हैं. ऐसे में अगर आप भी रणवीर सिंह जैसी मूंछें चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

also read: Hair Care Tips: चावल के पानी से करें बालों को घना, लंबा और मजबूत, जानें इस्तोमाल करने का तरीका

साफ-सफाई

अगर आपको मूंछें रखना पसंद है तो इसकी साफ-सफाई पर खास ध्यान दें. अपनी मूंछों को नियमित रूप से दिन में 2 बार धोएं. इसके लिए आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे मूंछें साफ और मुलायम रहेंगी. ध्यान रखें कि इनमें गंदगी जमा न हो.

तेल लगाएं

मूंछों को मुलायम और बनाए रखने के लिए नियमित रूप से मूंछों पर तेल लगाएं. आप नारियल तेल, बादाम तेल या मूंछों के लिए खास तौर पर बने तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. रात को हल्का तेल लगाकर सो सकते हैं और सुबह उठने के बाद माइल्ड शैंपू से भी धो सकते हैं.

कंघी

जैसे बालों और दाढ़ी को कंघी किया जाता है, वैसे ही रोजाना मूंछों को भी कंघी करें. इससे उनकी दिशा सही रहती है और वे उलझती नहीं हैं.

also read: Raksha Bandhan 2024: बहनें राखी बांधने से पहले भाई को दें ये चीज, भाई की होगी तरक्की, नहीं होगी तिजोरी खाली

ट्रिमिंग

मूंछों को समय-समय पर ट्रिम करें ताकि वे साफ-सुथरी और आकर्षक दिखें. इसके लिए आप चाहें तो सैलून जा सकते हैं, नहीं तो घर पर ही छोटी कैंची की मदद से मूंछों को ट्रिम कर सकते हैं.

स्टाइलिंग


कई लड़के अपनी मूंछों को स्टाइलिश रखना चाहते हैं. ऐसे में आप मूंछों के लिए वैक्स या जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version