Nail Art Designs: इस सावन और हरियाली तीज पर बेहतरीन नेल आर्ट डिज़ाइन

Nail Art Designs: सावन और हरियाली तीज के शुभ अवसर पर अपने नाखूनों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए बेहतरीन नेल आर्ट डिज़ाइन आजमाएं.

By Rinki Singh | August 2, 2024 3:42 PM

Nail Art Designs: सावन और हरियाली तीज के शुभ अवसर पर महिलाएं अपने सौंदर्य को निखारने के लिए कई तरह से खुद को सजाती और तैयार होती है. तो क्यों न इस सावन और हरियाली तीज पर नेल आर्ट डिजाइनों को आजमाएं और अपने नाखूनों को दें एक खूबसूरत और फेस्टिव लुक नेल आर्ट न केवल आपके नाखूनों को खूबसूरत बनाता है बल्कि यह आकर्षण का केंद्र भी होता है. इस आर्टिकल में हम आपको नेल आर्ट के कुछ लोकप्रिय और आसान तरीके बताएंगे, जिन्हें आप इस सावन और हरियाली तीज पर आजमा सकती हैं और अपने फैशन को और ऊंचाईयों पर ले जा सकती हैं.

फूलों की डिजाइन

Nail art designs: इस सावन और हरियाली तीज पर बेहतरीन नेल आर्ट डिज़ाइन 4

फूलों की डिजाइन नेल आर्ट में हमेशा से ही लोकप्रिय रही है. तीज के मौके पर आप अपने नाखूनों पर छोटे-छोटे फूल बना सकती हैं. इसके लिए आप नेल आर्ट ब्रश और डॉटिंग टूल का सहारा ले सकती हैं. अलग-अलग रंगों के नेल पॉलिश से फूलों की पंखुड़ियां और पत्तियां बनाएं और इस डिजाइन को और अच्छा दिखाने के लिए ग्लिटर का उपयोग करें.

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

Also Read: Fashion Tips : फॉर्मल लुक को स्‍टाइलश बनाना सीखें, ये रही कुछ 8 आसान टिप्स

Also Read: Husband-Wife-Fight-Misunderstanding-Illegal-Relationship-Domestic-Violence-Lifestyle-News

मेंहदी स्टाइल नेल आर्ट

मेंहदी का डिज़ाइन नेल आर्ट में भी बहुत खूबसूरत लगता है. आप मेंहदी के पैटर्न को अपने नाखूनों पर पेंट कर सकती हैं. इसके लिए ब्राउन या डार्क ग्रीन नेल पॉलिश का उपयोग करें. नाखूनों पर पतली रेखाओं और छोटे-छोटे बिंदुओं के साथ मेंहदी जैसी डिजाइन बनाएं. इस नेल आर्ट से आपके नाखूनों को पारंपरिक लुक मिलेगा.

ग्लिटर नेल आर्ट

Nail art designs: इस सावन और हरियाली तीज पर बेहतरीन नेल आर्ट डिज़ाइन 5

ग्लिटर नेल आर्ट हमेशा ही आकर्षक और चमकदार लगती है. इस तीज पर आप अपने नाखूनों पर ग्लिटर का उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए आप ग्लिटर नेल पॉलिश या ग्लिटर पाउडर का उपयोग कर सकती हैं. इसे लगाने के बाद, टॉप कोट लगाकर सेट करें. यह नेल आर्ट आपके नाखूनों को एक ग्लैमरस लुक देगा और तीज के त्योहार को और भी खास बनाएगा.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे पर रोजाना बेसन लगाने के क्या हैं नुकसान, हो जाएं सावधान!

ग्रीन और गोल्ड थीम

सावन और हरियाली तीज के मौके पर ग्रीन और गोल्ड का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लगता है. इसके लिए आप अपने नाखूनों पर ग्रीन नेल पॉलिश की बेस लगा सकती हैं और इसके ऊपर गोल्ड ग्लिटर या गोल्डन स्ट्रिप्स का उपयोग कर सकती हैं. यह नेल आर्ट आपको एक रॉयल और फेस्टिव लुक देगा.

ज्वेलरी इंस्पायर्ड नेल आर्ट

ज्वेलरी इंस्पायर्ड नेल आर्ट भी इस तीज पर बहुत आकर्षक लगती है. इसके लिए आप अपने नाखूनों पर बेस कोट लगाएं और इसके बाद छोटे-छोटे रत्न, स्टोन, या मोती चिपकाएं. इस नेल आर्ट से आपके नाखून एकदम ज्वेलरी जैसे चमकदार दिखेंगे.

Next Article

Exit mobile version