New Year Party के लिए ट्राई करें ये नेल आर्ट,आपके लुक को कई गुना करेगा इनहेंस
नाखूनों को कुछ नया ट्राई कराने के लिए न्यू ईयर पार्टी से अच्छा मौका नहीं हो सकता. अगर आपका न्यू ईयर पर स्टनिंग पार्टी करने का इरादा है तो अपने पार्टी लुक को अपने डिफरेंट नेल आर्ट से आप और अधिक निखार सकती है. देखिए इन लुक्स को जो आपकी उंगलियों को और चमका देंगे.
न्यू ईयर पार्टी का मतलब खुशी और सेलिब्रेशन का मौका. ये परफेक्ट वक्त है जब आप नया ट्राई कर सकती है. पार्टी का मतलब नए और ट्रेंडिंग स्टाइल, झिलमिलाहट और चमकने का वक्त. ये कुछ नेल आर्ट आइडियाज जो बनाएंगें आपके पार्टी मूड को और जबरदस्त
ग्लिटर नेल्सग्लिटर नेल्स का आइडिया आपके पार्टी लुक के लिए बिल्कुल ही परफेक्ट आइडिया साबित हो सकता है. ब्लैक और गोल्डन का ये कॉम्बिनेशन आपके हाथों की खूबसूरती को दस गुणा बढ़ा देगी.
ब्लैक विद सिल्वर लाइनिंग का ये नेल आर्ट आपके लिए एक बेहतर चुनाव है. पार्टी में ज्यादातर लोग ब्लैक ड्रेस ही चुनते हैं, इससे आपका ड्रेस मैचिंग होकर जबरदस्त लुक देगा.
रेड हॉट नेल्सरेड हॉट नेल्स आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा. रेड ग्लिटरिंग डिजाइन के साथ इसका कॉम्बिनेशन बहुत सही रहेगा. लाल या ब्लैक ड्रेस के कॉम्बिनेशन के साथ ये नेल आर्ट खूबसूरती बढ़ाएगा.
मल्टी कलर नेल आर्टअगर आप मल्टी कलर की ड्रेस पहन कर पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं, तो ये मल्टी कलर नेल आर्ट जरूर ट्राई करें.
खूबसूरत स्पाइरल आर्टये खूबसूरत स्पाइरल टाइप नेल आर्ट आपके किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर जाएगा.आप चाहे तो ये डिजाइन दूसरे रंगों में भी ट्राई कर सकते हैं.
फ्लॉवर प्रिंट नेल्सइन फ्लावर प्रिट नेल्स को आप ट्राई कर सकती हैं. यह उजले रंग के कपड़े के साथ बहुत अच्छा जमेगा. ऐसे नेल आर्ट आप बीच पार्टी में ट्राई कर सकते हैं.
डॉटेड नेल आर्टये डॉटेड डिजाइन वाली नेल आर्ट भी आप पार्टी के लिए यूज कर सकते हैं. ये डिजाइन हर तरह के कपड़े के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं.
सिंपल पिंक नेल्सनेल्स का असली रंग पिंक ही रहती है. पिंक के साथ व्हाइट बेस की नेल पॉलिश भी आपको सिंपल इन बेस्ट लुक दे सकती है. नए साल में इसे जरूर ट्राइ करें.
Also Read: ठंड के मौसम में 30 फीसदी तक बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे बरतें ऐहतियात अपने हिसाब से चुनें कलरन्यू ईयर की पार्टी के लिए अपने लुक्स और स्टाइल के हिसाब से आप चेंज कर सकते हैं. नेल आर्ट और नेल पेंट को अपनी पसंद के हिसाब से आप बदल कर ट्राई कर सकते हैं.
Also Read: एडवांस तैयारी से New Year पार्टी को बनाएं यादगार, करें इन बेहतरीन तरीकों को शामिल