Nail Art Designs: क्रिसमस पार्टी पर ट्राई करें ये नेल आर्ट डिजाइन, लुक को बनाएगा अट्रैक्टिव
Nail Art Designs: क्रिसमस के मौके पर लोगों से अलग और यूनिक दिखना चाह रही हैं तो आप इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन बनवा सकती हैं.
Nail Art Designs: क्रिसमस पार्टी को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए लोग कई तरह की कोशिश करते हैं. वहीं नेल आर्ट लवर भी तरह-तरह के नेल डिजाइन बनाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर क्रिसमस के मौके पर लोगों से अलग और यूनिक दिखना चाह रही हैं तो आप इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन बनवा सकती हैं. इसके लिए आपको पार्लर नहीं जाना पड़ेगा. आप घर बैठे ही स्टाइलिश नेल डिजाइन कर सकती हैं.
Also Read: Christmas 2024 : इस क्रिसमस अपने घर को सजाएं नए और ट्रेंडी तरीके से
वन कलर नेल आर्ट
अगर आप फॉर्मल ड्रेस पहन रही हैं तो आपके लिए वन कलर नेल आर्ट बेहतरीन होगा. ऐसे में एक रंग के नेल पेंट को आप शाइनिंग नेल पेंट के साथ मिक्स कर लगाएं. यह लुक को फैशनेबल बनाने का काम करेगा.
वर्किंग महिलाओं के लिए यह नेल पेंट बेस्ट
वर्किंग महिलाओं के लिए सिंपल बॉर्डर वाला नेल आर्ट डिजाइन बेहतरीन रहेगा. इसके लिए आपको अपने नेल पर हल्के रंग के पेंट लगाने रहेंगे. आखिर में सफेद रंग का नेल पेंट लगा लें. यह आपकी लुक को निखारने में मदद करेगा.
डार्क कलर का नेल पेंट
क्रिसमस पार्टी में जाने के लिए आप डार्क कलर का नेल पेंट लगाएं. पहले आप डार्क कलर का नेल पेंट अपने नेल्स पर लगा लें. उसके बाद नेल्स के एक कोने या दोनों कोने पर सिल्वर या गोल्डन कलर का नेल पेंट लगाएं. यह नेल्स के लुक को अट्रैक्टिव बनाएं.
कलरफुल नेल आर्ट
क्रिसमस पार्टी पर आप कलरफुल नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. पहले हल्के रंग के नेल पेंट को लगाएं. उसके बाद कई रंग बिरंगे नेल पेंट को एक-एक कर के लाइन से लगाएं. इसके अलावा आप कई नेल पेंट की मदद से उसी में डिजाइन बना सकती हैं.
डॉट डॉट कर के लगाएं नेल पेंट
वहीं अगर आपके पास समय नहीं है और नेल्स पर डिजाइन नहीं बना सकती हैं. तो एक सिंपल काम करें. इसके लिए आप सबसे पहले सामान्य कलर को शाइनिंग नेल पेंट में मिक्स करके लगा लें. इसके बाद नेल्स पर कई रंग बिरंगे नेल पेंट को डॉट डॉट कर के लगाएं.