Nail Growing Tips: औरतों को खास तौर से अपनी सुंदरता का काफी ध्यान रहता है, वो अपने बालों से लेकर अपने नाखूनों तक हर चीज पर विशेष रूप से ध्यान देती हैं, ऐसे में अगर आप को भी लंबे नाखूनों का शौख है लेकिन आप के नाखून जल्दी नहीं बढ़ते, तो ये हैं आप के लिए ऐसे कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिनसे आप को एक हफ्ते में ही अपने नाखूनों की अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
नारियल तेल
नारियल के तेल में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो नाखूनों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. नाखूनों की अच्छी ग्रोथ के लिए रोजाना अपने नाखूनों और उंगलियों पर अच्छी तरह से नारियल के तेल से मालिश करें.
नींबू का रस
नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है जो आप के नाखूनों को जल्दी बढ़ने में मदद करता है. आप रोजाना नींबू के रस का अपने नाखूनों पर मसाज कर सकते हैं, इससे आप के नाखून साफ भी रहते हैं और उनमें चमक भी आती है.
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल आप के नाखूनों को मॉइश्चर देता है जो उन्हें मजबूत के साथ सुंदर दिखने में मदद करते हैं.
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर मीन एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जिनसे नाखूनों का फंगल इन्फेक्शन से बचाव होता है और नाखूनों की ग्रोथ अच्छी होती है. आप इसे हफ्ते में दो से तीन दिन अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं.
पेट्रोलियम जेली
अपने नाखूनों में रोज अच्छी तरह से पेट्रोलियम जेली की एक लेयर लगा लें और 10 से 15 मिनट तक रहने देने के बाद उसे धो लें, इससे आप के नाखूनों की चमक बढ़ती है साथ ही आप को ग्रोथ में भी रफ्तार देखने को मिलती है.
Also Read: Summer Skin Care Tips: घरेलू टोनर मॉइस्चराइजर से गर्मियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें? जानें