Loading election data...

Nail Growth Home Remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय

Nail Growth Home Remedies: अगर आप कम पैसे खर्च के घर आसानी से लंबे नाखून पाना चाहती हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहद ही आसान होम रेमेडिज.

By Pushpanjali | March 13, 2024 4:34 PM
an image

Nail Growth Home Remedies: महिलाओं को अक्सर अपने नाखूनों से बेहद प्यार होता है. लंबे नाखून हमारे हाथों को काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं. हालांकि नाखूनों की देखभाल बहुत मुश्किल नहीं है, पर अगर आपके नाखून पतले और कमजोर हैं, तो इन्हें ज्यादा केयर की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स है जो आपके नाखूनों को लंबे और मजबूत बनाने में मदद करते हैं पर अगर आप कम पैसे खर्च के घर आसानी से लंबे नाखून पाना चाहती हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहद ही आसान होम रेमेडिज.

पेट्रोलियम जेली

Nail growth home remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय 8

पेट्रोलियम जेली आपके नाखूनों को मजबूत बनाने में मदद करता है. हाथों को अच्छी तरह से धोने के बाद पेट्रोलियम जेली से नाखूनों पर मालिश करें, और 4-5 मिनट के बाद हाथ धो लें. इससे नाखूनों को मजबूती मिलेगी और हाथ भी मुलायम होगे.

Nail Shape Personality Test: आप के नाखूनों के आकार बताते हैं आप का व्यक्तिव, अभी लें ये अनोखा टेस्ट

: Nail Growth Home Remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय

नारियल का तेल

Nail growth home remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय 9

नारियल का तेल एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई से भरपूर होता है. नाखूनों और उंगलियों में नारियल तेल की मालिश, आपके नाखूनों को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह एक बेहतर नेल स्पलीमेंट के रुप में काम करता है.

ऑलिव ऑयल

Nail growth home remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय 10

ऑलिव ऑयल में विटामिन ई पाया जाता है जो नाखूनों को पोषण देकर उसमें नमी बनाए रखने में मदद करता है. आप ऑलिव ऑयल को नींबू के रस के साथ मिला कर अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं. रोजना इसका इस्तेमाल आपके नाखूनों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

लहसुन

Nail growth home remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय 11

लहसुन में मौजूद पोषक तत्व हमारे नेल ग्रोथ में सहायक हैं. लहसुन की कली को बीच से काट कर 10-15 मिनट तक अपने नाखूनों में घसें, ऐसा करना आपके नाखूनों को टूटने से बचाता है.

Summer Skin And Hair Care Tips: गर्मियों में चाहते हैं सुंदर बाल और त्वचा, तो अभी अपनाएं ये आसान तरीके

: Nail Growth Home Remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय

अंडे के छिलके

Nail growth home remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय 12

अगर आपके नाखून कमजोर होने के कारण बहुत जल्दी टूट जाते है, तो अंडे के छिलके आपके लिए फायदेमंद हो सकते है. अंडे के छिलको में मौजूद कैल्शियम आपके नाखून को मजबूत बनाने में मदद करता है.

एप्पल साइडर विनेगर

Nail growth home remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय 13

एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद पोषक तत्व आपके नाखूनों को मजबूत बना कर उन्हें टूटने से बचाता है. इसमें ऐंटी-फंगल गुण होते हैं जो नाखूनों में होने वाली इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं. इसे आप लहसुन के पेस्ट के साथ मिला कर अपने नाखूनों पर लगा सकते है.

नींबू का रस

Nail growth home remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय 14

नींबू विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से नाखूनों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है. साथ ही यह नाखूनों के पीलेपन को हटाने में भी सहायक है. कॉटन पैड की मदद से नींबू के रस को नाखूनों में लगाया जा सकता है. इन्पुट- तानिया डे

Skin Care Tips: क्या आपकी भी नाक के पास की स्किन ड्राई हो जाती है, जानें क्या हो सकते हैं कारण

: Nail Growth Home Remedies: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के हैं शौकीन, तो अभी अपनाएं ये आसान घरेलु उपाय
Exit mobile version