15.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Name Personality: इन 4 अक्षर वाले लोग होते हैं बहुत खुशकिस्मत, पैसों का लगा रहता है अंबार

Name Personality: नाम ज्योतिष की माने तो नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालता है. ऐसे में आज हम उन अक्षरों की बात करने वाले हैं, जिन पर धन के देवता कुबेर की कृपा दृष्टि बनी रहती है.

Name Personality: ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा नाम ज्योतिष भी है. इसमें नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव, चरित्र और तकदीर की गणना की जाती है, क्योंकि बच्चे का नाम ग्रह नक्षत्र और उसकी राशि को देखकर ही तय की जाती है. इसी के आधार पर बच्चे का नामकरण होता है. नाम ज्योतिष की माने तो नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालता है. ऐसे में आज हम उन अक्षरों की बात करने वाले हैं, जिन पर धन के देवता कुबेर की कृपा दृष्टि बनी रहती है. ये लोग कुबेर की छत्र छाया में ही बड़े हुए होते हैं. ये लोग धन के मामले में बहुत ही भाग्यशाली होते हैं.

यह भी पढ़ें- Name Personality Traits: P नाम वाले लोगों की होती है खास पर्सनालिटी, जानें अपना स्वभाव

यह भी पढ़ें- Personality Test: नाम के पहले अक्षर से जानें व्यक्ति का स्वभाव, कैसे होते हैं A, B, C, D, E अक्षर के नाम वाले लोग

A अक्षर नाम के लोग

नाम ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी का A होता है, वे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ये लोग बहुत ही मेहनती, ईमानदार और स्वभाव से स्वाभिमानी होते हैं. इन लोगों में कूट-कूटकर लीडरशिप की क्वालिटी भरी रहती है. इसके अलावा, ये लोग हर तरह के कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं.

K अक्षर नाम के लोग

नाम ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर K होता है, वे जिद्दी स्वभाव के होते हैं. ये लोग जुनूनी होते हैं, जिसकी वजह से किसी काम को पूरे जुनून के साथ करते हैं. हालांकि ये लोग स्वभाव से मुंहफट होते हैं. इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है. इसी वजह से ये लोग बहुत ही खर्चीले होते हैं.

P अक्षर नाम के लोग

नाम ज्योतिष में बताया गया है कि जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर P होता है, वे लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं. बुद्धिमान होने के साथ ये लोग ज्ञानी होते हैं. इन लोगों को कुछ-न-कुछ सीखते रहते है. ये लोग अपनी परेशानियों को बहुत आसानी से हैंडल करने में सक्षम होते हैं. बुद्धि से तेज होने के कारण ये लोग बहुत अमीर होते हैं.

S अक्षर नाम के लोग

नाम ज्योतिष की माने तो जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर S अक्षर से शुरू होता है, वे भी बहुत बुद्धिमान होते हैं. इन लोगों को जो भी काम मिलता है, उसे पूरा करके ही मानते हैं. ये लोग बहुत ही मेहनती होते हैं. यही कारण है कि इन लोगों को एक-न-एक दिन सफलता जरूर मिल जाती है. मेहनती होने के कारण ये लोग पैसे की तंगी से नहीं जूझते हैं.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें