20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NASA का दावा चंद्रमा से लाई गई धूल और तिलचट्टे हमारे, किसी अन्य को नीलामी का अधिकार नहीं

NASA:‘अपोलो 11' अभियान (Apollo 11 Mission) के दौरान चंद्रमा से 21.3 किलोग्राम से अधिक चंद्र चट्टान ( Moon Rock) को पृथ्वी पर लाया गया था और इसे यह पता लगाने के लिए कीड़ों, मछलियों एवं कुछ अन्य जीवों को खिलाया गया था कि इससे उनकी मौत तो नहीं होती.

NASA: ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) ने चंद्रमा से लाई धूल और तिलचट्टों पर अपना दावा करते हुए कहा है कि किसी अन्य को इनकी नीलामी करने का कोई अधिकार नहीं है. अंतरिक्ष एजेंसी ने बोस्टन स्थित ‘आरआर ऑक्शन’ (RR Auction) से ‘1969 अपोलो 11′ अभियान (1969 Apollo 11 Mission) के दौरान एकत्र की गई चंद्रमा की उस धूल की बिक्री पर रोक लगाने को कहा है, जो यह पता करने के लिए कुछ तिलचट्टों को खिलाई गई थी कि क्या चंद्रमा की चट्टानों में स्थलीय जीवन के लिए खतरा बनने वाला किसी प्रकार का पैथोजन (Pathogen) होता है या नहीं.

चंद्रमा की करीब 40 मिलीग्राम धूल और तिलचट्टों के तीन कंकाल को नीलामी लिस्ट से हटाया

नासा के एक वकील ने नीलामीकर्ता को लिखे एक पत्र में कहा है कि इस धूल और तिलचट्टों पर अब भी संघीय सरकार ( Federal Government) का अधिकार है. ‘आरआर’ ने कहा कि चंद्रमा की करीब 40 मिलीग्राम धूल और तिलचट्टों के तीन कंकाल समेत प्रयोग में इस्तेमाल की गई सामग्री कम से कम चार लाख डॉलर में बिकने की संभावना थी, लेकिन उसे नीलाम की जाने वाली वस्तुओं की सूची से हटा दिया गया है.

Also Read: Rani Durgavati Balidan Diwas:कौन थीं रानी दुर्गावती? जिन्होंने अंतिम सांस तक मुगलों से लड़ी लड़ाई
अध्ययन के दौरान संक्रामक एजेंट मौजूद होने का कोई सबूत नहीं मिला

‘अपोलो 11′ अभियान (Apollo 11 Mission) के दौरान चंद्रमा से 21.3 किलोग्राम से अधिक चंद्र चट्टान ( Moon Rock) को पृथ्वी पर लाया गया था और इसे यह पता लगाने के लिए कीड़ों, मछलियों एवं कुछ अन्य जीवों को खिलाया गया था कि इससे उनकी मौत तो नहीं होती. जिन तिलचट्टों को चंद्रमा की धूल खिलाई गई थी, उन्हें मिनेसोटा विश्वविद्यालय (University of Minnesota) लाया गया था, जहां कीट वैज्ञानिक (Entomologist) मैरियन ब्रूक्स ने उनका अध्ययन करने के बाद कहा था, ‘‘मुझे संक्रामक एजेंट मौजूद होने का कोई सबूत नहीं मिला.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें