NASA Dart Mission: धरती को बचाने का टेस्ट सफल, नीले ग्रह को था सबसे ज्यादा खतरा
NASA Dart Mission: डार्ट मिशन ने 27 सितंबर 2022 यानी सुबह 4.45 मिनट पर एस्टेरॉयड डिडिमोस (Didymos) के चंद्रमा जैसे पत्थर डाइमॉरफोस (Dimorphos) से टकराया. ऐस्टरॉइड से टकराकर उसकी दिशा बदलना था, मिशन के तहत ये परीक्षण सफल रहा.
NASA Dart Mission: डार्ट मिशन ने 27 सितंबर 2022 यानी सुबह 4.45 मिनट पर एस्टेरॉयड डिडिमोस (Didymos) के चंद्रमा जैसे पत्थर डाइमॉरफोस (Dimorphos) से टकराया. ऐस्टरॉइड से टकराकर उसकी दिशा बदलना था, मिशन के तहत ये परीक्षण सफल रहा. नासा की इस सफलता के मायने ये हैं कि भविष्य में ऐसे किसी भी खतरे को रोका जा सकेगा. आने वाले समय में धरती को ऐसे एस्टेरॉयड के हमले से बचाया सकेगा.
भविष्य में नीले ग्रह को सबसे ज्यादा खतरा
माना जा रहा कि इस परिक्षण से NASA ने इतिहास बदल दिया है. बताएं आपको कि पहली बार किसी प्लैनेटरी डिफेंस टेस्ट (Planetary Defense Test) यानी डार्ट मिशन (Dart Mission) को अच्छे से पूरा कर लिया गया. ऐसे में असानी से भविष्य में धरती के ऊपर अगर किसी तरह के एस्टेरॉयड का हमला होने की आशंका होती है, तो इस पद्धित को अपनाकर पृथ्वी को बचाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, भविष्य में हमारे नीले ग्रह को सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी चीज से है, तो वो एस्टेरॉयड है. इसके बाद ही जलवायु परिवर्तन या ग्लोबल वॉर्मिंग हो सकता है.
Did you catch the #DARTMission stream live or Didymos it? Impact is over, but the research continues. As scientists delve into data and telescopes release images of the asteroid from their POV, follow @AsteroidWatch and @NASASolarSystem for updates. https://t.co/ZNEYDQVA8Y pic.twitter.com/dn2veS6zbG
— NASA (@NASA) September 27, 2022
Also Read: Max-Neuro Endocon 2022: न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में डॉक्टरों में जागरूकता फैलाने की हो रही है पहल
देखा गया लाइव
जानकारी के अनुसार डार्ट मिशन ने 27 सितंबर 2022 यानी सुबह 4.45 मिनट पर एस्टेरॉयड डिडिमोस (Didymos) के चंद्रमा जैसे पत्थर डाइमॉरफोस (Dimorphos) से टकराया है. डार्ट स्पेसक्राफ्ट से टकराने वाले एस्टराइड की लंबाई 169 मीटर बताई जा रही थी. इसको लाइव दिख रहे लाइवस्ट्रीम ने DART के अपने कैमरे द्वारा क्यूब के आकार की तस्वीरों को दिखाया है. डार्ट मिशन के स्पेसक्राफ्ट ने करीब 22,530 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से डाइमॉरफोस से टकराया. टक्कर से ठीक पहले डार्ट मिशन ने डाइमॉरफोस और एस्टेरॉयड डिडिमोस के वातावरण, मिट्टी, पत्थर और सरंचना की स्टडी भी की थी. इस मिशन में काइनेटिक इम्पैक्टर टेक्नीक (Kinetic Impactor Technique) का उपयोग किया गया.
Your Google search could reveal something smashing! Search for "NASA DART" on @Google to see a demonstration of browser, uh, planetary defense. pic.twitter.com/ZuxtlgaLJ1
— NASA (@NASA) September 27, 2022