National Anti-Terrorism Day कल, जानें क्यों मनाया जाता है ये खास दिन और क्या है इसके पीछे का इतिहास

National Anti-Terrorism Day 2024: राजीव गांधी की शहादत को समर्पित है National Anti Terrorism Day, ऐसे में जानें क्या है इस दिन का महत्व.

By Pushpanjali | May 20, 2024 8:00 PM
an image

National Anti Terrorism Day 2024 Day 2024: हर साल 21 मई को भारत में नेशनल एंटी टेररिस्ट डे यानि कि आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का इसी दिन साल 1991 में निधन हुआ था, इस साल उन्हें गुजरे पूरे 33 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में जानें क्या है इस खास दिन का इतिहास और इसका महत्व.

इतिहास

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद से 21 मई 1991 को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस की घोषणा की गई थी. उनकी मौत तमिलनाडु में एक आतंकवादी हमले में हुई थी. इसके बाद सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया. इस दिन खास तौर पर प्रत्येक सरकारी कार्यालय, और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में लोग आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा लेते हैं.

Also Read: World Bee Day: मधुमक्खियों के बिना खत्म हो सकती है ये दुनिया, आखिर क्यों इतनी जरूरी हैं मधुमक्खियां

उद्देश्य

इस खास दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में विशेष तौर से लोगों के बीच शांति, मानवता, एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने और आतंकवाद के असामाजिक कृत्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. लोगों को खास तौर से आतंकवाद के बारे में जागरूक करना भी इस दिन के मुख्य उद्देशयों में से एक है.

Also Read: Vastu Tips: वास्तु के अनुसार चुनें घर में दीवारों का रंग, जीवन रहेगा खुशहाल

Also Read: Benefits Of Rock Salt: सिर्फ व्रत में ही नहीं, कई बीमारियों के इलाज में भी फायदेमंद है सेंधा नमक का सेवन

Exit mobile version