13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Best Friend Day 2023: आज मनाया जा रहा है बेस्ट फ्रेंड डे,जानें क्‍या है इतिहास और कैसे करें सेलेब्रेट

National Best Friend Day 2023: बेस्‍ट फ्रेंड के नाम आज यानि 8 जून (National Best Friends Day Today) को देश में बेस्ट फ्रेंड डे मना रहा है. आइए जानें कि बेस्ट फ्रेंड डे का क्‍या है इतिहास और कैसे करें सेलेब्रेट

National Best Friend Day 2023:   दोस्‍त को हम सब खुद चुनते हैं. और जब बात बेस्‍ट फ्रेंड (Best Friends Day) की हो तो क्‍या कहने. बेस्‍ट फ्रेंड के साथ लाइफ बेहद आसान और मजेदार हो जाती है. इसी बेस्‍ट फ्रेंड के नाम आज यानि 8 जून (National Best Friends Day Today) को देश में बेस्ट फ्रेंड डे मना रहा है. आइए जानें कि बेस्ट फ्रेंड डे का क्‍या है इतिहास और कैसे करें सेलेब्रेट

क्‍यों मनाते हैं बेस्ट फ्रेंड डे

इस दिन को मनाने के पीछे की कोई सटीक वजह और जानकारी उपलब्ध नहीं है. चूंकि हम सभी का एक करीबी दोस्त होता है, चाहे कोई भी परिस्थिति हो उसपर हम भरोसा कर सकते हैं. बताया जाता है कि साल 1935 में अमेरिका में कुछ लोगों ने इसे मनाना शुरू किया था. इस दिन लोग अपने दोस्त को गिफ्ट देते हैं, उनके साथ टाइम स्पेन्ड करते हैं. जब कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे के साथ सच्चे और ईमानदार होते हैं, तो उनकी उतनी ही गहरी दोस्ती (Friendship) होती है. इसलिए तो बेस्ट फ्रेंड्स (Best Friends) का मतलब ही है सबसे अच्छे और करीबी दोस्त होता है. तो आज नैशनल बेस्ट फ्रेंड डे के दिन अपने दोस्त को बता दीजिए कि आप उससे कितना प्यार करते हैं.

बेस्ट फ्रेंड डे को कैसे मनाते हैं (How To Celebrate National Best Friends Day)

अब कायदे से तो ये पूछने या बताने वाली बात नहीं, लेकिन फिर भी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे को मनाने का सबसे सही तरीका जो हमें लगता है, वह है अपने दोस्‍त के साथ समय बिताना. हां, अगर आप यह जानना चाह रहे हैं कि नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे को मनाने का कोई पारंपरिक तरीका है या नहीं. तो इसका जवाब है नहीं. यह अलग-अलग लोगों द्वारा अपने-अपने अनोखे तरीके से मनाया जाता है.

आप अपने दोस्त या दोस्तों के साथ ड्रिंक लेने के लिए बाहर जा सकते हैं, या किसी ऐसी गतिविधि में भाग ले सकते हैं, जिसमें आप अपने सबसे करीबी दोस्त के साथ समय बिता सकते हैं. या आप बस मिल सकते हैं और एक साथ कुछ समय का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें