12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Dentist Day: क्या है नेशनल डेंटिस्ट डे, कब से हुई थी शुरुआत, जानें

National Dentist Day: जब भी दांतों में किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो सबसे पहले हम डेंटिस्ट के पास जाते है जिनकी मदद से दांतों से जुड़ी सारी समस्या दूर हो जाती है. 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

National Dentist Day: देशभर में हर साल 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे यानी राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दंत चिकित्सकों को उनके योगदान और मदद के लिए धन्यवाद देने के रूप में मनाया जाता है. दंत चिकित्सकों की मदद से ही लोगों की दांतों सी जुड़ी सारी परेशानी खत्म हो जाती है साथ ही लोगों की मुस्कुराहट और भी खूबसूरत हो जाती है. यह दिन लोगों को दांतों से जुड़े स्वास्थ्य के महत्व के बारें में अवगत कराने का खास मौके के रूप में मनाया जाता है. आइये जानते है क्या है राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस और क्या है इसका इतिहास और महत्व.

Dentist Day
National dentist day: क्या है नेशनल डेंटिस्ट डे, कब से हुई थी शुरुआत, जानें 5

क्या है नेशनल डेंटिस्ट डे

नेशनल डेंटिस्ट डे हर साल 6 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन उन सभी डेंटिस्ट की प्रशंसा की जाती जो पूरी निष्ठा से अपना योगदान देते है. इन की वजह से ही लोगों की मुस्कुराहट और भी खूबसूरत हो जाती है.

Teeth
National dentist day: क्या है नेशनल डेंटिस्ट डे, कब से हुई थी शुरुआत, जानें 6
Protein Rich Breakfast: खुद को रखना चाहते हैं प्रोडक्टिव और फिट? ब्रेकफास्ट में शामिल करें प्रोटीन रिच फूड्स: National Dentist Day: क्या है नेशनल डेंटिस्ट डे, कब से हुई थी शुरुआत, जानें

नेशनल डेंटिस्ट डे का इतिहास

अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन ने साल 1938 में अपना 100वां वर्षगांठ मनाया था. इसके सम्मान में पहला नैशनल डेन्टिस्ट डे मनाया गया था. तब से अबतक हर साल 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे मनाया जाता है.

Dentist
National dentist day: क्या है नेशनल डेंटिस्ट डे, कब से हुई थी शुरुआत, जानें 7

नेशनल डेंटिस्ट डे का महत्व

इस दिन का खास महत्व होता है क्योंकि दंत चिकित्सकों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की जाती है. कई जगहों पर दंत चिकित्सक हेल्थ चेकअप कैम्प या सेमिनार का आयोजन कराया जाता. हेल्थ चेकअप कैम्प या सेमिनार की मदद से डेंटिस्ट लोगों को जागरूक करते हैं कि वे अपने दांतों के हाइजीन का क्यों और कैसे ख्याल रखें साथ ही नियमित जांच के लिए डेंटिस्ट के पास जाने के लिए प्रेरित करते है. खासतौर से वैसे लोगों को जो अपने दांतों की जांच कराने से हिचकिचाते हैं.

Smiling
National dentist day: क्या है नेशनल डेंटिस्ट डे, कब से हुई थी शुरुआत, जानें 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें