19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Girl Child Day 2023 Quotes: बेटी नहीं बेटे से कम … राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देखें अनमोल विचार

National Girl Child Day 2023 Quotes: आज यानी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. अगर आप नारी शक्ति को बढ़ावा और बालिका दिवस की बधाई देने के लिए शायरी शुभकामना सन्देश स्टेटस खोज रहे है तो आपको यहां दे रहे हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कोट्स

National Girl Child Day 2023 Quotes:  देश भर में प्रतिवर्ष 24 जनवरी को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है. 24 जनवरी के दिन इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है. इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थी‌ इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाना का निर्णय लिया गया है.  अगर आप नारी शक्ति को बढ़ावा और बालिका दिवस की बधाई देने के लिए शायरी शुभकामना सन्देश स्टेटस खोज रहे है तो आपको यहां दे रहे हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कोट्स

National Girl Child Day 2023 Quotes:  संगीत सी मधुर तान हैं बेटियां

संगीत सी मधुर तान हैं बेटियां,

घर का गौरव और सम्मान है बेटियां।

पिता और परिवार की शान है बेटियां,

इसलिए तो सबसे महान है बेटियां

National Girl Child Day 2023 Quotes:  मैं लड़की हूं

मैं लड़की हूं!

कभी किसी की बहन बन कर उसकी कलाइयों पर राखी बांधती हूं, तो कभी किसी की बेटी बनकर उनके बुढ़ापे का सहारा बनती हूं.

कभी-कभी मैं एक मां भी बन जाती हूं और जन्म देती हूं उन सभी को जो आज मेरे लड़की होने का अफसोस कर रहे हैं. हां मैं लड़की हूं.

National Girl Child Day 2023 Quotes: परिवार को नसीब से मिलती हैं बेटियां

परिवार को नसीब से मिलती हैं बेटियां।

फूलों सी मुस्कुराहट, खिलती है बेटियां।

जिस कोख में संवरती, पलती है बेटियां।

उन्हीं को देकर टेक भी चलती है बेटियां।

National Girl Child Day 2023 Quotes: बेटी नहीं बेटे से कम

बेटी नहीं बेटे से कम, एक समान होता जन्म नौ महीने समान रहते, भूल जाओ सारे भ्रम

National Girl Child Day 2023 Quotes: कमजोरी बेटी में नहीं

कमजोरी बेटी में नहीं, हमारे मन में है तुलना करके देखो , बेटी नंबर वन में है

National Girl Child Day 2023 Quotes: बेटी को पढ़ाना है

बेटी को पढ़ाना है, आगे उसे बढ़ाना है हरदम उसका साथ देकर, अतंरिक्ष पहुंचाना है

National Girl Child Day 2023 Quotes: नजरिए को बदलो

नजरिए को बदलो, नजारे बदल जायेंगे बेटियों को मौका दो, बुराई कम नजर आयेंगे

National Girl Child Day 2023 Quotes: क्यों मर जाते हो

क्यों मर जाते हो, बेटे से मार खाने को बेटी का हिस्सा मार, बुढ़ापा दुख में बिताने को

National Girl Child Day 2023 Quotes: कोमल है, कमजोर नहीं तू

कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है

National Girl Child Day 2023 Quotes: जब घर में संकट आते है

जब घर में संकट आते है, तब बेटियां ही उससे बचाते हैं

National Girl Child Day 2023 Quotes: न अपनी दुनिया स्वंय मिटाओ

न अपनी दुनिया स्वंय मिटाओ, होश में आओ, बेटी बचाओ

National Girl Child Day 2023 Quotes: जीने का भी उसको अधिकार

जीने का भी उसको अधिकार बस चाहिए उसको, आपका प्यार

National Girl Child Day 2023 Quotes: बेटी जिस घर पर आई

बेटी जिस घर पर आई, समझो खुद लक्ष्मी घर आई

National Girl Child Day 2023 Quotes: बेटी को मत समझो भार 

बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार! बेटी को जो पहेचान, वहीं माता-पिता है महान

National Girl Child Day 2023 Quotes: आपकी लालसा है बेकार

आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार

National Girl Child Day 2023 Quotes: 21वीं सदी आई, बेटियों का दौर है

21वीं सदी आई, बेटियों का दौर है लायी
खुशहाल बालिका, भविष्य देश का

National Girl Child Day 2023 Quotes: बेटी को अधिकार दो

बेटी को अधिकार दो, बेटा जैसा प्यार दो, बेटी बचाओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें