National Lazy Moms’ Day: हर वर्ष के सितंबर माह के पहले शुक्रवार को आलसी मां दिवस ( National Lazy Moms’ Day) के रूप में मनाया जाता है. इस साल भी यह दिन 6 सितंबर को मनाया जाएगा. यह दिन माताओं को यह याद दिलाता है कि उन्हें भी अपने जीवन में आराम करने और अपने जीवन को जीने का पूरा हक है. यह दिन माताओं के आराम करने का दिन होता है. इस दिन सभी माताओं को उन सब चीजों को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जो चीजें उन्हें बहुत पसंद हुआ करती थी और किन्हीं कारणों से उन्हेंने अपने जीवन में उन सारी चीजों का त्याग कर दिया है. इस लेख में हम आपको यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि आलसी मां दिवस आखिर क्यों मनाया जाता है और इस दिन को आप अपनी माताओं के लिए कैसे खास बना सकते हैं.
क्यों मनाया जाता है आलसी मां दिवस ?
माताएं हर दिन अपना सारा समय घर में काम करने और परिवार के सदस्यों को आराम देने में लगा देती हैं, इसलिए यह एक दिन उनके आराम को समर्पित किया गया है. वैसे तो साल में एक दिन मदर्स डे के रूप में भी मनाया जाता है, लेकिन इस दिन भी यह देख जाता है कि माताओं को कोई आराम नहीं मिलता है और वो अपने दैनिक क्रियाकलापों में व्यस्त ही नजर आती है. यही कारण है कि साल के एक दिन को आलसी मां दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि माताएं भी आराम करें और अपने वक्त का इस्तेमाल खुद के लिए भी करें.
अपनी मां के लिए इस दिन को कैसे बनाएं खास?
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मां भी अपने दैनिक जीवन से थोड़ा-सा आराम लेकर, यह दिन खुद को समर्पित करें तो आप उन्हें इस दिन के बारे में जानकारी देकर, उन्हें यह कह सकते हैं कि यह आपका दिन है और इस दिन आपको सिर्फ अपने आराम के बारे में ही सोचना चाहिए, आप चाहे तो उनके लिए किसी स्पा या मसाज ट्रीट्मेन्ट की बुकिंग भी कर सकते हैं, इससे उनका यह दिन और बेहतर हो जाएगा.
Also read: Hair Care Tips: जानें बालों के लिए चवाल के पानी के आश्चर्यजनक फायदे और कैसे करें इस्तेमाल
Also read: Skin Care Tips: ड्राई स्किन को कहें अलविदा, नरम और कोमल त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Also read: Gujiya Recipe: इस हरतालिका तीज घर पर आसानी से बनाएं गुजिया, यहां देखें रेसिपी