National Mathematics Day: आज है राष्ट्रीय गणित दिवस, जानिए इस दिन का खास महत्व
National Mathematics Day 2021: पूरे देश में हर साल 22 दिसंबर को गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर को श्रीनिवास रामानुजन की 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. तभी से इस दिन को गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई.
National Mathematics Day 2021: भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है, जिसका जन्म 1887 में इसी तारीख को हुआ था. साल 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय गणित दिवस की घोषणा की थी.
इस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर को रामानुजन की 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. तभी से इस दिन को गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई और अब पूरे देश में हर साल 22 दिसंबर को गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है.
National Mathematics Day 2021: कौन थे गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन
श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास से लगभग 400 किलोमीटर दूर ईरोड नगर में हुआ था. बचपन से ही इनको गणित में रूचि थी. इनकी गिनती उन महान वैज्ञानिकों में की जाती है, जिन्होंने विश्व में नए ज्ञान को पाने और खोजने की पहल की. रामानुजन ने 12 साल की उम्र में त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी और बिना किसी की सहायता के खुद से कई प्रमेय (Theorems) भी विकसित किए.
रामानुजन की बायोग्राफी ‘द मैन हू न्यू इंफिनिटी’ 1991 में पब्लिश हुई थी. इसी नाम से रामानुजन पर एक फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में एक्टर देव पटेल ने रामानुजन का किरदार निभाया है. रामानुजन आज भी न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी गणितज्ञों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
National Mathematics Day 2021: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस
यह दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. देश की युवा पीढ़ी के बीच गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित करने, उत्साहित करने और विकसित करने के लिए कई पहल की जाती हैं. इस दिन, गणित शिक्षकों और छात्रों को शिविरों के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है और संबंधित क्षेत्रों में गणित और अनुसंधान के लिए शिक्षण और सीखने की सामग्री (टीएलएम) के विकास, उत्पादन और प्रसार पर प्रकाश डाला जाता है.