22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Pistachio Day 2024 कल, ऐसे में जानें क्या है पिस्ता से जुड़े जादुई फायदे

National Pistachio Day 2024: पिस्ता से मिलने वाले लाभ के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 26 फरवरी को राष्ट्रीय पिस्ता दिवस मनाया जाता है. ऐसे में जानिए क्या हैं पिस्ता से जुड़े कुछ मुख्य फायदे.

National Pistachio Day 2024: ड्राई फ्रूट्स के मामले में पिस्ता सभी को बेहद पसंद आता है, यह अपने पोषक तत्वों, कुरकुरे और स्वादिष्ट स्वाद की वजह से लोगों को काफी प्रिय है. इसे चलते-फिरते नाश्ते के रूप में या फिर अलग-अलग खानों में शामिल कर के भी खाया जाता है. पिस्ता फाइबर, मैग्नीशियम, कैरोटीनॉयड और अन्य मिनरल्स से भरपूर होता है जो हमारे आहार में शामिल किए जाने पर हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. पिस्ता से मिलने वाले स्वास्थ्य संबंधित लाभ के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 26 फरवरी को राष्ट्रीय पिस्ता दिवस मनाया जाता है. ऐसे में जानिए क्या हैं पिस्ता से जुड़े कुछ मुख्य फायदे.

वजन घटाने में सहायक

पिस्ता फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होने के कारण वजन घटाने में बेहद फायदेमंद हो सकता है. साथ ही अन्य ड्राई फ्रूट्स की तुलना में इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है. फाइबर से भरपूर होने के कारण ये हमें तृप्त रखने में भी मदद करता हैं.

Vastu Tips For Kitchen: कहीं आपके किजन में भी वास्तु दोष तो नहीं? अभी जानें ये महत्वपूर्ण बातें: National Pistachio Day 2024 कल, ऐसे में जानें क्या है पिस्ता से जुड़े जादुई फायदे

शुगर लेवल को करता है मेंटेन

पिस्ता, खाने के बाद होने वाली ब्लड शुगर लेवल में वृध्दि को कम करता है. इसलिए जिन लोगों को शुगर की समस्या होती है वैसे लोग पिस्ता का सेवन नाश्ते के रूप में करते हैं. साथ ही ग्लाइसेमिक लोड को कम करने के लिए भी पिस्ता फायदेमंद है.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

एंटिऑक्सीडेंट हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं. पिस्ते में हरे और बैंगनी रंग वाले पिगमेंट में प्रोटेक्टिव एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं. पिस्ते में एंटीऑक्सीडेंट अधिक होते हैं और ये पाचन के दौरान अधिक अब्जॉर्ब होते हैं.

एक दिन में इतनी बार चाय-कॉफी पीने से होता है नुकसान, जानकर आप भी होंगे हैरान: National Pistachio Day 2024 कल, ऐसे में जानें क्या है पिस्ता से जुड़े जादुई फायदे

कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को करता है कम

पिस्ता अलग अलग तरीकों से हार्ट की समस्याओं को कम करने में मदद करता है. हाई एंटीऑक्सिडेंट होने के अलावा, पिस्ता ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और ब्लड प्रेशर में सुधार करता है, जिससे हार्ट संबंधित खतरे कम होते हैं.

आंखों के लिए है फायदेममंद

पिस्ता ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए महत्त्वपूर्ण है. ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन मोतियाबिंद जैसी आंखों की समस्या के विकास को रोकने में मदद करता है.

Oats Recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स: National Pistachio Day 2024 कल, ऐसे में जानें क्या है पिस्ता से जुड़े जादुई फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें