11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Pollution Control Day 2021: प्रदूषण से बचाव करना चाहते हैं तो अपनी लाइफस्टाइल में करें बदलाव

National Pollution Control Day 2021: भारत में हर साल 2 दिसंबर को वर्ष 1984 में 2 से 3 दिसंबर की रात को हुई भोपाल गैस त्रासदी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जीवन गंवाने वाले लोगों की स्मृति में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है. प्रदूषण को कंट्रोल करने की शुरुआत हम अपने घर से कर सकते हैं.

National Pollution Control Day प्रतिवर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन 1984 में हुई भोपाल गैस त्राषदी में जान गंवाने वाले लोगो को श्रध्दांजलि देने के लिए मनाया जाता है. वर्ष 2021 में भोपाल गैस त्रासदी की 37 वीं वर्षगांठ है. इस दिन के जरिए, हवा, पानी और मिट्टी के बढ़ते प्रदूषण के बारे में जागरूकता पैदा की जाती है, और प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है.

Also Read: Vrat and Festivals of December 2021: दिसंबर महीने में हैं ये व्रत और त्योहार, देखें शुभ मुहूर्त और पूरी लिस्ट

घर में आग

सर्दी के मौसम में अक्सर लोग हाथ सेंकने के लिए अंगीठी पर कोयले और लकड़ी जलाने की व्यवस्था कर लेते हैं. इस आग से घर में फैलने वाले प्रदूषणकारी तत्व हमारे फेफड़ों (National Pollution Control Day 2021) और गले के लिए बेहद खतरनाक होते हैं.

पालतू जानवर

अगर आपके पास कोई पालतू जानवर है तो उसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. हवा में फैलने वाले फंगस और रूसी कणों का खतरा कम करने के लिए उन्हें रोज नहलाएं और बिस्तर भी साफ रखें. अपने बेडरूम से पालतू जानवरों को बाहर रखें.

डोर मैट

जूतों के साथ घर में सबसे ज्यादा गंदगी आती है. इसलिए दरवाजे पर हमेशा डोर (National Pollution Control Day 2021) मैट की व्यवस्था रखें. घर के सदस्यों, दोस्तों और रिश्तेदारों को एंट्री के वक्त इसका अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए.

इनडोर प्लांट्स

क्या आपको पता है कि इनडोर प्लांट्स (National Pollution Control Day 2021) न सिर्फ आपके घर के कार्बन डायॉक्साइड को अब्जॉर्ब करते हैं बल्कि कई अन्य नुकसादेह गैस को भी कम कर सकते हैं.

कार्पेट

घर में जितने कम कार्पेट होंगे, प्रदूषण का खतरा उतना कम होगा. धूल के कण, जानवरों की रूसी, फफूंद और तमाम तरह के जीवाणु इन्हीं कार्पेट में शरण लेते हैं. इसलिए घर में कार्पेट की जगह हार्ड सरफेस वाला फ्लोर बिछवाएं.

एग्जॉस्ट फैन

किचन में खाना (National Pollution Control Day 2021) पकाते वक्त निकलने वाले धूएं और बाथरूम की गंध को बाहर करने के लिए एग्जॉस्ट फैन (हवा बाहर फेंकने वाला पंखा) का इस्तेमाल करें. आप अपने विंडो एयर कंडीशनर को फैन सेटिंग पर एक क्लीन फिल्टर के साथ चला सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें