National Pollution Control Day 2021: घर के फर्नीचर, बेडशीट, पर्दों से भी पैदा हो रहे हानिकारक गैस
प्रदूषण घर के अंदर भी कम नहीं होता और इसकी वजह होती है हमारी लाइफ स्टाइल. हम हर रोज भोजन बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे घर के फर्नीचर में कई तरह के पेंट, कैमिकल का इस्तेमाल किया होता है. ये भी अलग-अलग तरह के हानिकार गैस पैदा करते हैं. घर के विभिन्न हिस्सों में इस्तेमाल किए गए आकर्षक सेंथेटिक बेटशीट, पर्दे, टेबल क्लॉथ, सोफा कवर जैसी चीजों का इस्तेमाल भी घर के अंदर बहुत ही अधिक प्रदूषण फैलाने का काम करते हैं. इस तरह की चीजों से बहुत तरह के कैमिकल, गैस निकलते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकार होते हैं. ऐसे में घर के अंदर रहकर भी हम किस तरह की बामरियों के शिकंजे में फंस रहे और इसे रोकने के उपाय क्या हैं जानें पर्यावरण एक्सपर्ट प्रभात कुमार से.
घर के प्रदूषण से हो रही ऐसी बीमारियां
घर के अंदर ही पैदा हो रहे प्रदूषण की वजह से सांस की बीमारी, फेफड़े की बीमारी, सर में दर्द जैसी परेशानी पैदा होती है. इसे रोकने के लिए जरूरी है कि हम घर के अंदर कुछ ऐसे प्लांट्स लगाएं जो घर में पैदा हो रहे ऐसे हानिकारक गैसे को सोख लें और घर के वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाएं. साथ ही हमारे लिए शुद्ध ऑक्सीजन भी दें. ऐसे प्लांट्स में स्पाइडर प्लांट, मनी प्लांट, एरिका पाम, रबर प्लांट, पीस लिली, ऐलोवेरा समेत अन्य कई हैं जानें.
घर के हानिकारक गैस को सोख कर ऑक्सीजन देते हैं ये प्लांट्स
स्पाइडर प्लांट – इस प्लांट को 8 इंच के गमले में आसानी से लगा सकते हैं. इसे घर के किसी कमरे की खिड़की के पास रखें. यह घर के अंदर मौजूद हानिकारक गैसों को सोखता रहेगा और ऑक्सीजन देता रहेगा. इसकी मदद से प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सकता है.
मनी प्लांट – घर के अंदर के हानिकारक गैस को दूर करने और प्रदूषण को रोकने का बहुत ही आकर्षक तरीका है मनी प्लांट लगाना. यह देखने में भी बहुत सुंदर होता है और लगाने में भी आसान है. खूबसूरत तरीके से कांच के बॉटल या गमले में लगा सकते हैं. समय-समय पर पानी बदलते रहने की जरूरत होती है.
एरिका पाम : वैज्ञानिकों ने इस पौधे के बारे में कहा है कि इस पौधे से घर के अंदर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन का प्रवाह होता है. यह देखने में भी आकर्षक होता है. इससे घर के अंदर के प्रदूषण को दूर करने में बहुत आसानी होती है.
रबर प्लांट : इसे लगाकर भी आसानी से घर के अंदर के प्रदूषण को रोका जा सकता है. इस प्लांट को भी आसानी से गमले में लगाकर रख सकते हैं.
आजकल घरों में क्रॉस वेंटिलेशन की कमी
क्रॉस वेंटिलेशन की कमी के कारण घर के अंदर पैदा हो रहे हानिकारक गैस बाहर नहीं निकल पा रहे और बाहर से शुद्ध ऑक्सीजन घर के अंदर नहीं आ पा रहे. ऐसे में हमें इसपर भी ध्यान देने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है. ताकि घर के अंदर के प्रदूषण से बचा जा सके.