National Science Day 2023 Quotes, Images, Status In Hindi: हर साल 28 फरवरी का दिन नेशनल साइंस डे के रूप में मनाया जाता है. नेशनल साइंस डे पर मौके पर सरकार विज्ञान के क्षेत्र में कमाल करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित करती है. तो देश के सम्मान के प्रतीक इस दिन को हम आप भी सेलीब्रेट करें और सभी को भेजें यह शानदार कोट्स और विश…
धर्म के बिना विज्ञान अपाहिज है,
विज्ञान के बिना धर्म दृष्टिहीन है.
“विज्ञान एक ब्रह्मांड का सबसे अच्छा आविष्कार है।”
“युवाओं का वैज्ञानिक सोच देश को नई दिशा देता हैं.”
“विज्ञान को विज्ञान तभी कह सकते है जब वह शरीर, मन और आत्मा की भूख मिटाने की पूरी ताकत रखता हो. – महात्मा गांधी”
“जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा हैं, जीतनी बार प्रयोग करेंगें पहले से बेहतर सफ़लता पाओंगे।”
“आज तक की सबसे बड़ी वैज्ञानिक खोज ख़ुद विज्ञान ही हैं.”
“विज्ञान किसी चमत्कार से कम नहीं. ” –मन शर्मा
“विज्ञान सरलता से अपनी श्रेष्ठता का परिचय देता है।”
“विज्ञान की ताकत को स्वीकारते हैं परन्तु आज भी प्रकृति के अनेको रहस्यों के सामने विज्ञान नत-मस्तक हैं.”
“हर विज्ञान दर्शन के रूप में शुरू होता है और कला के रूप में समाप्त होता है।”
“विज्ञान सत्य की एक छवि है।”
“विज्ञान मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है, हमें इसका दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।”
“जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा है, जीतनी बार प्रयोग करेंगे पहले से बेहतर सफ़लता पाओंगे।”
“धर्म, विज्ञान और कला वास्तव में एक ही पेड़ की शाखा – प्रशाखाएं हैं।”
“विज्ञान कुछ और नहीं बल्कि धारणा है।”
Plato
“विज्ञान में ज्ञान पहले और विश्वास बाद में होता है. अध्यात्म में विश्वास पहले और ज्ञान बाद में होता है.”
“विज्ञान और रोजमर्रा की जिंदगी को अलग नहीं किया जा सकता है – रोजालिंड फ्रैंकलिन”
“विज्ञान में इतनी शक्ति होती है कि वह इंसान को गरीबी और बीमारी से बाहर निकाल सकता हैं और बदले में वो इंसान सामजिक सुख और शान्ति को बढ़ावा दे सकता हैं.”
“विज्ञान का सदुपयोग सुख और शन्ति लाता हैं परन्तु इसका दुरूपयोग विनाश और अशांति लाता हैं.”
“विज्ञान का ज्ञान जीवन को नया आयाम देता हैं और कोई एक खोज या आविष्कार प्रसिद्धि परम और आनन्द देता हैं.”
“विज्ञान एक ऐसा विषय है जब तक समझ में नही आता है तब तक ही कठिन लगता है लेकिन जब यह समझ में आ जाता हैं तो इससे आसान कुछ भी नही लगता हैं.”