National Vaccination Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है नेशनल वैक्सीनेशन डे, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

National Vaccination Day 2024: नेशनल वैक्सीनेशन डे हमें वैक्सीन लेने के महत्व को बताता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास और महत्व.

By Pushpanjali | March 16, 2024 10:20 AM

National Vaccination Day 2024: वैक्सीन हमें बहुत सारी खतरनाक बीमारियों से बचाने में मदद करता है. इसलिए टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है. पहले के समय में ऐसे बहुत सारे रोग थे जिनके लिए अगर वैक्सीन नहीं बनी होती तो आज बहुत सारे लोग इन बीमारियों से लड़ रहे होते. पोलियो और स्मॉल पॉक्स जैसी बिमारियों के लिए जब टीकाकरण आया तो बहुत सारे लोगों को इन बिमारियों से बड़ी रहत मिली. वैक्सीनेशन हमारा एक स्वस्थ जीवन जीने में सहायक है. नेशनल वैक्सीनेशन डे हमें वैक्सीन लेने के महत्व को बताता है. इस दिन को खास तौर पर डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स को उनके काम और परिश्रम के लिए सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास और महत्व.

Lemon Tea Benefits: नींबू चाय पीने से आपको होंगे ये फायदे, जानें

: National Vaccination Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है नेशनल वैक्सीनेशन डे, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

National Vaccination Day 2024: क्या है इस दिन का इतिहास

1955 में हमारे देश में पहली बार पोलियो से लड़ने के लिए टीकाकरण करवाया गया था और इसके साथ ही भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से पोलियो प्लस अभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के जरिए 0 – 5 साल के बच्चों को पोलियो टिका दिया गया था. 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया.

National Vaccination Day 2024: क्या है इस खास दिन का महत्व

नेशनल वैक्सीनेशन डे का खास तौर से ये महत्व है कि इस दिन बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी संस्थाए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाते हैं ताकि सभी कोई गंभीर बीमारियों से बचने के लिए पूरी तरह से अपना टीकाकरण करवाए. यह दिन बच्चों और बड़ों दोनों के लिए टीकाकरण के महत्व को बताता है. इस दिन खास तौर पर डॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्कर्स को सम्मान दिया जाता है जो पुरे साल लोगों को वैक्सीन देते हैं और वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक करते हैं. इन्पुट- अनु कंडुलना

Collagen Rich Food: हेल्दी स्कीन की है चाहत, अभी अपने डाइट में शामिल करें ये कोलेजन रिच सुपरफूड

: National Vaccination Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है नेशनल वैक्सीनेशन डे, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

Next Article

Exit mobile version