14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Face Whitening Tips: सुबह उठते ही इन चीजों के पानी से धोएं चेहरा, स्किन में आएगी गजब की चमक

Face Whitening Tips: सुबह उठते ही इन चीजों के पानी से चेहरा धोने से स्किन के दाग धब्बों और डार्क सर्कल्स से कुछ दिनों में छुटकारा मिल जाएगा. आपका चेहरा डल हो गया है तो इन उपायों को करने से आपकी स्किन साफ हो जाएगी. जानिए कैसे इन घरेलू उपायों से आपकी स्किन चमकेगी और निखार आएगा.

Face Whitening Tips: सुबह के समय की गई छोटी-छोटी स्किन केयर टिप्स ध धीरे-धीरे आपके चेहरे को इतनी ताजगी और निखार दे सकते कि आप खुद सोचने पर मजबूर हो जाएंगे हैं. कि आपकी स्किन क्या कमाल की ग्लोइंग हो गई सिर्फ कुछ दिनों में ही, नेचुरल चीजें बहुत खास होती हैं बस उन्हे अच्छे से इस्तेमाल में लाया जाए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन घरेलू उपायों के बारे में जिसमें कोई झंझट नहीं हैं नाहीं ये आपका बहुत ज्यादा समय बर्बाद बर्बाद करेगा. आपको क्या करना है? हम बता देते है, आपको करना ये है कि आपको बस कुछ चीजों के पानी से अपना चेहरा धोना है. आइए जानते हैं, कौन-कौन सी चीजें आपके चेहरे को दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को कम करके आपको गजब का निखार देने में मदद कर सकती हैं.

तुलसी का पानी रामबाण है

तुलसी एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर हैं, तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल ले और ठंडा होने के बाद इस पानी से सुबह उठते ही सबसे पहले अपना चेहरा धोले. तुलसी का पानी दाग-धब्बों को हल्का करके स्किन में निखारता है.

कड़ी पत्ते का पानी है लाजवाब

कड़ी पत्ते में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, ये स्किन को टोन करता हैं. कड़ी पत्तों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें. सुबह उस पानी से अपना मुंह धोलें. इससे स्किन हाइड्रेट रहता है और डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन को कम करता हैं.

चावल का पानी है फायदेमंद

चावल का पानी स्किन को एक्सफोलिएट के लिए बहुत फायदेमंद है. चावल को पानी में भिगोएं और रातभर छोड़ दें. सुबह इस पानी से मुंह धोले. यह तेजी से चेहरे पर निखार लाता है.

गुलाब जल का पानी

गुलाब जल के एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन की लालिमा को कम करते हैं. सुबह उठकर गुलाब जल से चेहरा धोने से स्किन में चमक आती है और चेहरा ग्लो करने लगता है. इसका प्रतिदिन इस्तेमाल दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को खत्म करेगा हो सकता है ये प्रक्रिया धीमी हो.

नीम के पानी का चमत्कार

नीम के पत्तों को रातभर पानी में भिगो कर रख दें और सुबह इस पानी से अपना मुंह धोलें. नीम मे एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों होता है, ये दाग-धब्बों, किल-मुंहासों और डार्क सर्कल्स को कम करता है. नीम का पानी चेहरे की गंदगी को हएगा चेहरा और निखार देगा.

हल्दी वाला पानी इस्तेमाल

प्राचीन समय में हल्दी का उपयोग स्किन की देखभाल में खुब किया जाता था. हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन के संक्रमण को रोकता हैं दाग-धब्बों को हल्का करता में हैं. चुटकी भर हल्दी को पानी में मिलाएं और इस पानी से सुबह अपना मुंह धोले

ग्रीन टी का पानी

ग्रीन टी के गुणकारी एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स के होने वाले नुकसान से बचाता हैं. रातभर ग्रीन टी को पानी में डालकर भिंगने के लिए छोड़ दे. सुबह उठकर इस पानी से अपना चेहरा धोले. यह स्किन की चमक को बढ़ाता है.

आंवला का पानी विटामिन से भरपूर

आंवले विटामिन C से भरपूर मात्रा में होता है, जो स्किन को स्वस्थ रखता है. आंवला का पानी चेहरे को पोषण देता है स्किन सिरम का काम करता है और साथ ही चेहरे की रंगत को निखारता है. ये आपके डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स को भी धीरे-धीरे खत्म कर देना है.

ब्यूटी टिप्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Also Read: Natural Face Glow: चेहरे की चमक देख लोग रह जाएंगे हैरान रात को भिगोकर रखें और सुबह उठकर खाएं ये चीजें

Also Read: Skincare Tips: सर्दियों में एरिया लगी है फटने तो दादी – नानी के नुस्खे आएंगे काम, नहीं करनी पड़ेगी पॉकेट ढ़िली

Also Read:  Skin care tips: आपका चेहरा बोलेगा आपकी सेहत की कहानी, स्किन केयर और आत्मविश्वास बढ़ाने के आसान तरीके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें