Loading election data...

Happy Maha Navami Wishes Images, Photos, Messages: महा नवमी 2020 की शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें दोस्तों को बेस्ट नवरात्रि विशेज

Navratri 2020, Happy Maha Ashtami/Navami Wishes Images, Photos, Messages: नवरात्रि 2020 अब अंतिम दौर में चल रहा है. आज अष्टमी (Maha Navami) और नवमी (Maha Navami) तिथि की संयुक्त रूप से पूजा, व्रत और मां के आठवें और नौवें स्वरूप की पूजा हो रही है. कन्या पूजन से लेकर हवन तक की तैयारियां हो रही हैं. ऐसे में आप भी मां दुर्गा के वरदान को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक इन विशेष शुभकामना संदेशों के जरिए पहुंचा सकते हैं...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2020 12:28 PM

मुख्य बातें

Navratri 2020, Happy Maha Ashtami/Navami Wishes Images, Photos, Messages: नवरात्रि 2020 अब अंतिम दौर में चल रहा है. आज अष्टमी (Maha Navami) और नवमी (Maha Navami) तिथि की संयुक्त रूप से पूजा, व्रत और मां के आठवें और नौवें स्वरूप की पूजा हो रही है. कन्या पूजन से लेकर हवन तक की तैयारियां हो रही हैं. ऐसे में आप भी मां दुर्गा के वरदान को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक इन विशेष शुभकामना संदेशों के जरिए पहुंचा सकते हैं…

लाइव अपडेट

Happy Navratri Wishes : जगत पालन हार हैं मां..

जगत पालन हार हैं मां,

मुक्ति का धाम हैं मां

हमारी भक्ति का आधार हैं मां,

हम सबकी रक्षा की अवतार हैं मां

शुभ नवरात्री

Navrarti Wishes: मां कर रहा फरियाद हूं..

हाथ दोनों जोड़ दर पे,

मां कर रहा फरियाद हूं .

इक आख़िरी हो आस तुम ही,

तुम्हें कर रहा मैं…

दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं 2020

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye : सुख संपत्ति मिले आपको अपार

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको अपार,

मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार!

Happy Navratri Wishes : प्यार का तराना उपहार हो..

प्यार का तराना उपहार हो,

खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,

ना रहे कोई गम का एहसास

ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

Maha Navami Wishes : पग-पग में फूल खिले..

पग-पग में फूल खिले,

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,

कभी ना हो दुखों का सामना,

यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना

Jai Mata Di

Happy Navratri : माँ दुर्गा के आशीर्वाद से..

लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और माँ दुर्गा के आशीर्वाद

से आपके जीवन में

प्रकाश ही प्रकाश हो

Happy Navratre

Dussehra अपराजिता फूल, पान, जलेबी और शस्त्र पूजा बिना अधूरी, जानें विजय दशमी पर इनका महत्व

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye: मां दुर्गा अपने भुजाओं से आपको 9 वर प्रदान करें

मां दुर्गा अपने भुजाओं से आपको 9 वर प्रदान करें

बल

बुद्धि

एश्वर्य

सुख

स्वास्थ्य

दौलत

अभितीज

निर्भिकता

सम्पन्नता प्रदान करें

JAI MATA DI

नवरात्री की शुभकामनाएं : माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठा है आँगन...

माँ अम्बे आई हैं,

सजा है दरबार.

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठा है आँगन.

शुभ नवरात्री

Happy Navratri : लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार...

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

Wish You a Very Happy Navratri

Happy Navratri 2020 : माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं...

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,

माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,

बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

Happy Maha Navami Wishes Images, Photos, Messages: महा नवमी 2020 की शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें दोस्तों को बेस्ट नवरात्रि विशेज

Navratri Ki Subhkamnaye : पग-पग में आपके फूल खिलें..

पग-पग में आपके फूल खिलें,

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;

कभी ना हो दुखों का सामना;

यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना

Vijayadashmi Ki Shubhkamnaye, Wishes, Quotes, SMS, Messages, Images : इन शुभकामना भरे संदेशों से अपनों को करें विश, जानें दशहरा का शुभ मुहूर्त

Durga Puja 2020 Wishes in Hindi: तूने आंचल में अपने आसरा दिया..

जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आँचल में अपने आसरा दिया.

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया.

शुभ नवरात्रि

महानवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं: देवी मां के कदम आपके घर में आएं...

देवी मां के कदम आपके घर में आएं,

आप खुशी से नहाएं

परेशानियां आपसे आंखें चुराए

नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं

जय माता दी

महानवमी की शुभकामनाएं: मां की दुआओं में इतना असर हो जाए..

मां की दुआओं में इतना असर हो जाए,

कि कोरोना का कहर खत्म हो जाए..

आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना.

तेरे ही वरद मुद्रा से हैं माँ उष्म हवा,

शीत हवा तेरे ही लक्षण से उपजे,जब सुनी…

Durga Puja 2020 : शस्त्र त्रिशूल माँ श्वेताम्बरी..

गौर वर्ण और वृषभ सवारी,

अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी,

शस्त्र त्रिशूल मां श्वेताम्बरी,

ऐश्वर्य प्रदायिनी जय माँ महागौरी.

वो नन्ही गुड़िया भी यही पूछती है

सिर्फ नवरात्रि तक नारी क्यों…

महा अष्टमी और महानवमी एक ही दिन

जैसा कि आपको पता है कि नवरात्रि में आज यानी शनिवार 24 अक्टूबर को ही महाष्टमी और महा नवमी दोनों तिथियां पड़ रही हैं. इसलिए आज ही हवन का शुभ दिन माना जा रहा है. दुर्गा अष्टमी 23 अक्टूबर शाम को प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर सुबह तक था. इसलिए उदया तिथि के अनुसार हवन के लिए 24 अक्टूबर सुबह 06.58 बजे से शाम 05.42 बजे के बीच सर्वोत्तम मुहूर्त है. इसलिए आज ही आप अष्टमी और नवमी दोनों की शुभकामनाएं भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को दे सकते हैं.

दुर्गाष्टमी और महा नवमी की शुभकामनाएं

Happy Durgashtami 2020

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थित:

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

दुर्गाष्टमी और महा नवमी की शुभकामनाएं

दुर्गाष्टमी 2020 की शुभकामनाएं

जब संकट कोई आए, तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम, जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम, तेरे पूर्ण होंगे काम।।

दुर्गाष्टमी 2020 की शुभकामनाएं

महाष्टमी और महानवमी 2020 की शुभकामनाएं

मां दुर्गा की कृपा आप सभी पर हमेशा बनी रहे।

आपको धन, दौलत, नाम, शोहरत, शिक्षा, स्वास्थ्य, शक्ति और खुशियां मिले।

हैप्पी महाष्टमी & महानवमी 2020

Next Article

Exit mobile version