23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2022 Day 4 Bhog: माता कूष्मांडा को लगाएं मालपुआ का भोग, यहां है आसान रेसिपी, वीडियो

Navratri 2022 Day 4 Bhog: शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर को माता के चौथे स्वरूप देवी कूष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन माता को मालपुआ का भोग लगाया जाता है. यहां देखें मालपुआ बनाने की बहुत ही असान रेसिपी जिसे आप आसानी से अपने हाथों से बना सकते हैं.

Navratri 2022 Day 4 Bhog: नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के रूप मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. इन देवी को भोग के रूप में मालपुआ चढ़ाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे जीवन में समृद्धि आती है. मालपुआ एक ऐसा व्यंजन है जिसे सभी लोग सर्वसम्मति से पसंद करते हैं. माता कूष्मांडा को भोग लगाने के लिए अपने हाथों से बहुत ही आसानी से बनायें मालपुआ, देखें शेफ संजीव कुमार की मालपुआ की आसान रेसिपी वीडियो.

मालपुआ बनाने के लिए सामग्री

सामग्री:

¼ कप कम दूध

300 ग्राम चीनी

30 ग्राम मैदा

आवश्यकता अनुसार दूध

500 ग्राम घी तलने के लिए

पिसा हुआ पिस्ता सजाने के लिये

चाशनी के लिए

300 ग्राम चीनी

1 कप पानी

केसर के कुछ धागे 1 टेबल-स्पून दूध में घुली हुई हों

मालपुआ बनाने का तरीका

तरीका:

एक प्याले में, चीनी, मैदा और दूध लेकर एक महीन घोल बना लीजिए. इसे लगभग 3 घंटे के लिए अलग रख दें. इसी बीच एक पैन में चीनी और बराबर मात्रा में पानी मिलाकर चाशनी तैयार कर लें. केसर डालकर पकने दें. मालपुआ बनाने के लिए एक पैन में घी गरम करें और उसमें घोल डालें. दोनों तरफ घी डालकर भूनें. फिर इसे चीनी की चाशनी में निकाल लें. पिसे हुए पिस्ते से सजाकर गरमागरम परोसें.

Also Read: Navratri 2022 Day 8: कब है दुर्गा अष्टमी? महागौरी पूजा विधि मंत्र, आरती जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें