Navratri 2022: एकाग्रता बढ़ाने से लेकर शरीर की सफाई तक उपवास के हैं कई फायदे

Navratri 2022: नवरात्रि के 9 दिनों में उपवास का विशेष महत्व है. कई भक्त इस दौरान इच्छा अनुसार मां दुर्गा की पूजा करने के लिए फलाहार या एक समय का उपवास रखते हैं. इस उपवास के शरीर को कई फायदे भी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 6:08 PM

Navratri 2022: नवरात्र के नौ दिनों में भक्त पत्र, पुष्प, अर्घ, धूप, दीप, गन्ध आदि से पूजन करके एकाग्रचित होकर मां दुर्गा की स्तुति करते हैं. कई भक्त नौ दिनों का उपवास रखते हैं जिसमें कुछ फलाहार करते हैं और कुछ सिर्फ एक समय का भोजन. वहीं कुछ भक्त अष्टमी तिथि को तो कुछ नवमी तिथि को उपवास रखते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार उपवास के कई फायदे भी हैं. आगे पढ़ें…

आत्मनिरीक्षण का मौका: नवरात्रि का व्रत आत्मनिरीक्षण का भी एक मौका होता है. यह समय आराम करने, एक ब्रेक लेने और लोगों और हमारे चारों ओर की खुशियों के प्रति आभारी होने का भी समय है. नवरात्रि का उपवास शरीर को आराम देने और मन की बेचैनी को कम करने में मदद करता है.

शरीर की सफाई होती है : नवरात्रि उपवास शरीर की सफाई करता है. शरीर के विषाक्त पदार्थों को निकालने और शरीर को साफ करने में मदद करता है. यह शरीर में सुस्ती को कम करने में भी मदद करता है.

एकाग्रता बढ़ती है : जैसे-जैसे उपवास से मन की बेचैनी कम होती जाती है, वैसे-वैसे ध्यान में एकाग्र होना और शरीर को शांत करना आसान होता जाता है.

Also Read: Navratri 2022 Bhog List: नवरात्रि के 9 दिनों में माता के अलग-अलग रूपों को लगाये जाते हैं ये भोग
Also Read: Navratri 2022: मनोकामना पूर्ति के लिए नवरात्रि अष्टमी, नवमी पूजा में जरूर करें ये काम, जानें ज्योतिष उपाय

फल, सब्जियां से शरीर को मिलती है एनर्जी : नवरात्रि उपवास के दौरान आहार में ताजे फल और सब्जियों को शामिल करना महत्वपूर्ण है, ताकि उपवास के दौरान बीमार न पड़ें और एनर्जी बनी रहे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version