Navratri 2024: घटस्थापना के लिए प्रसाद बनाने की आसान विधि, पहले दिन लगाएं माता का पसंदीदा भोग

Navratri 2024: नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि पूजा के दौरान देवी मां की पूजा के साथ ही उन्हें भोग भी लगाया जाता है. हर दिन मां को अलग-अलग तरह का भोग लगाना चाहिए.

By Bimla Kumari | September 29, 2024 5:20 PM

Navratri 2024: नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना और कलश स्थापना की जाती है और मां दुर्गा का घर में स्वागत किया जाता है. मान्यता है कि माता रानी नौ दिनों के लिए अपने भक्तों के घर निवास करने आती हैं. इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि पूजा के दौरान देवी मां की पूजा के साथ ही उन्हें भोग भी लगाया जाता है. हर दिन मां को अलग-अलग तरह का भोग लगाना चाहिए.

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, इस दिन देवी को दूध या गाय के घी से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए. इस लेख में जानिए पहली नवरात्रि पर देवी मां को क्या भोग लगाएं और इसे कैसे बनाएं.

also read: Glowing Skin: त्योहार से पहले अपने चेहरे को ऐसे चमकाएं, इन चीजों का करें…

नवरात्रि के पहले दिन देवी शैलपुत्री को गाय के घी से बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए. आप भोग में बादाम का हलवा भी बना सकते हैं. आप चाहें तो दूध को पकाकर पेड़ा बना सकते हैं.

बादाम हलवा बनाने की सामग्री

250 ग्राम बादाम, 1.25 कप गाय का घी, एक कप चीनी

बादाम का हलवा बनाने की विधि

also read: Shardiya Navratri 2024: पीरियड्स के दौरान कैसे रखें व्रत? ऐसे करें देवी दुर्गा की…


स्टेप 1- बादाम का हलवा बनाने के लिए पहले बादाम को हल्का उबाल लें.
स्टेप 2- अब बादाम को छीलकर मिक्सी में दरदरा पीस लें.
स्टेप 3- एक पैन में घी गर्म करें। फिर इसमें दरदरा पिसा हुआ बादाम का पेस्ट डालें.
स्टेप 4- धीमी आंच पर बादाम को भूनते रहें.
स्टेप 5- पांच मिनट बाद बादाम में चीनी डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
स्टेप 6- हलवे का रंग बदलने और खुशबू आने पर गैस बंद कर दें.
हलवा बनकर तैयार है, इसे माता के मंदिर में रखें. इसका भोग लगाने के बाद प्रसाद बांटें.

also read: Baby Girl Name in Sanskrit: संस्कृत में बेटी के लिए मॉर्डन नेम, नामों का…

also read: Navratri Bhog Recipe: माता को 9 दिन इन चीजों का लगाएं भोग, नोट कर…

Next Article

Exit mobile version