23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2024: गरबा नाइट के लिए 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपको खास

Navratri 2024: इस नवरात्रि, गरबा नाइट पर अपने लुक को खास बनाने के लिए जानें 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन. इन डिज़ाइन के साथ आप न केवल खूबसूरत दिखेंगी, बल्कि फैशन में भी सबसे आगे रहेंगी. जानें, कौन से ब्लाउज डिज़ाइन आपको गरबा में आकर्षक बनाएंगे.

Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस अवसर पर देशभर में माता के स्वागत के लिए पंडाल सजने लगे हैं, और हर कोई पूजा की तैयारियों में जुटा हुआ है. गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए उत्साह भी चरम पर है. अगर आप इस बार गरबा नाइट में अन्य लोगों से अलग दिखना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास और अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन लेकर आए हैं. ये डिज़ाइन न केवल आपको खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि आपको सारा ध्यान भी आकर्षित करेंगे.

नितांशी गोयल का कलरफुल ब्लाउज

Untitled Design 23 1
Navratri 2024: गरबा नाइट के लिए 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपको खास 8

गरबा नाइट का रंग-बिरंगा माहौल नितांशी गोयल के कलरफुल वी-नेक ब्लाउज से बढ़ सकता है. यह डिज़ाइन ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ कम्फर्ट भी प्रदान करता है. आप इस ब्लाउज को किसी फुल फ्लेयर लहंगे के साथ पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी आकर्षक बनेगा. इस तरह के ब्लाउज से आपको गरबा में अपनी हर मूवमेंट में आराम मिलेगा.

Also Read: Fashion Tips:Fashion Tips: ऑफिस, पार्टी और कैज़ुअल डे के लिए व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने के स्मार्ट तरीके

Also Read: Navratri Rangoli Designs: नवरात्रि रंगोली से सजाएं घर और लाएं शुभता का आशीर्वाद

डीप नेक चोली

Untitled Design 24 1
Navratri 2024: गरबा नाइट के लिए 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपको खास 9

अगर आप एकदम अलग दिखना चाहती हैं, तो कंगना रनौत की तरह डीप नेक चोली ट्राई कर सकती हैं. यह डिज़ाइन गरबा की रात के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसे पहनकर आप आकर्षक और यूनिक दिखेंगी, और हर कोई आपकी स्टाइल की तारीफ करेगा. इसके साथ हल्के एसेसरीज पहनें ताकि लुक और भी ग्रेसफुल लगे.

ग्लैमरस लुक के लिए परफेक्ट डिजाइन

Untitled Design 25 1
Navratri 2024: गरबा नाइट के लिए 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपको खास 10

यदि आप इस बार गरबा की रात ग्लैमरस लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो करिश्मा तन्ना का यह ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिए बेहतरीन है. यह न केवल खूबसूरत है, बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक. गरबा के दौरान ब्लाउज के गिरने से बचने के लिए फैशन टेप का इस्तेमाल करना न भूलें. इसके साथ दुपट्टा इस तरह कैरी करें कि आपको असुविधा न हो.

मिरर वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

Untitled Design 26 1
Navratri 2024: गरबा नाइट के लिए 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपको खास 11

शिल्पा शेट्टी का मिरर वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज इस गरबा नाइट के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह डिज़ाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक में बेहद खूबसूरत लगता है. इस ब्लाउज को पहनकर आप गरबा में न केवल खूबसूरत दिखेंगी, बल्कि इसे आराम से पहनकर डांस भी कर सकेंगी. इसे साधारण लहंगे या साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है.

राउंड नेक ब्लाउज

Untitled Design 28 2
Navratri 2024: गरबा नाइट के लिए 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपको खास 12

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का राउंड नेक ब्लाउज डिज़ाइन इस बार गरबा नाइट में भीड़ में आपको अलग बनाएगा. बहुत कम लड़कियां इस तरह के ब्लाउज पहनती हैं, इसलिए यह आपको एक खास लुक देगा. इस तरह का ब्लाउज किसी भी लहंगे के साथ जंचेगा, और आपको एक खूबसूरत और क्लासिक लुक प्रदान करेगा.

डोरी वाली चोली

Untitled Design 29 2
Navratri 2024: गरबा नाइट के लिए 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपको खास 13

कियारा आडवाणी की डोरी वाली चोली आपके लुक में एक अद्भुत ट्विस्ट जोड़ सकती है. यह ब्लाउज आगे से साधारण और पीछे से खास है. इसकी डिजाइन आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों बनाएगी. इसे किसी भी लहंगे के साथ पहनें और गरबा की रात में सबकी नज़रें अपनी ओर खींचें.

मल्टीकलर ब्लाउज

Untitled Design 27 1
Navratri 2024: गरबा नाइट के लिए 7 अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपको खास 14

जान्हवी कपूर का मल्टीकलर ब्लाउज एक और शानदार विकल्प है, जिसे आप अपने लिए तैयार करवा सकती हैं. इस तरह का ब्लाउज साधारण लहंगे और साड़ी के साथ भी कमाल का लुक देगा. ये ब्लाउज बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, जिससे आपको उन्हें ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसे पहनकर आप इस नवरात्रि में फैशन के साथ-साथ अपने स्टाइल का भी प्रदर्शन कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें