Loading election data...

Navratri Fashion Tips: इस नवरात्रि आपके लुक को ट्रेंडिंग बनाएंगे ये सुंदर ज्वेलरी डिजाइनस

Navratri Fashion Tips: अगर आप भी इस नवरात्रि पर पहनने के लिए कुछ अच्छी ज्वेलरी डिजाइन की खोज कर रही हैं, तो इस लेख में आपको सुंदर ज्वेलरी के डिजाइनस दिखाए जा रहे हैं, जो आपके नवरात्रि लुक में चार चांद लगा देंगे

By Tanvi | September 23, 2024 12:26 PM
an image

Navratri Fashion Tips: हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि का त्योहार 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस त्योहार में माता रानी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि के त्योहार के दौरान कई तरह के आयोजन भी किये जाते हैं. गरबा और डांडिया का आयोजन इस त्योहार के दौरान लोगों को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित करता है. इस प्रकार के आयोजनों में जब भी महिलाएं और लड़कियां जाती हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि वो किस प्रकार से खुद को तैयार करें ताकि वो नवरात्रि के दौरान सबसे सुंदर और अलग दिखें. अगर आप भी इस नवरात्रि पर पहनने के लिए कुछ अच्छी ज्वेलरी डिजाइन की खोज कर रही हैं, तो इस लेख में आपको सुंदर ज्वेलरी के डिजाइनस दिखाए जा रहे हैं, जो आपके नवरात्रि लुक में चार चांद लगा देंगे.

गोल्डन ज्वेलरी

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

गोल्डन ज्वेलरी डिजाइन त्योहारों के समय पसंद की जाने वाली सबसे पसंदीदा ज्वेलरी डिजाइनस में से एक है. यह त्योहारों पर इसलिए भी पसंद की जाती है, क्योंकि यह त्योहारों के फील को बढ़ा देती है. दिखने में रॉयल लगने वाली यह ज्वेलरी महिलाओं को बहुत पसंद आती है.

Also read: Navratri Special Train: शक्तिपीठ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे का तोहफा, नवरात्रि में मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Also read: Hairstyle For Short Hair: आपके छोटे बालों की सुंदरता बढ़ा देंगे, ये आसान हेयर स्टाइल

सिल्वर ज्वेलरी

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

अगर आप त्योहारों पर कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो गोल्डन ज्वेलरी की जगह सिल्वर ज्वेलरी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है, यह आपके लुक को एक चमक प्रदान करती है, जो त्योहार के वक्त बहुत अच्छा लगता है.

यूनिक ज्वेलरी

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

अगर आप इस नवरात्रि पारंपरिक डिजाइनों से हटकर कुछ नया ट्राइ करना चाहती हैं तो ये यूनिक ज्वेलरी डिजाइन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं. ये आपके लुक को ट्रेंडिंग और स्टाइलिश बनाने में भी मदद करेंगी.

Also read: Full Hand Mehndi Design: हर त्योहार पर आपकी हाथों की शोभा बढ़ाएंगे ये मेहंदी डिजाइन

Trending Video

Exit mobile version